Friday, July 26, 2024
National News

हिंदू सेना ने ‘बाबर रोड’ का नाम बदलकर रखा ‘अयोध्या मार्ग’, यहाँ पढ़ें- पूरा मामला…

Babar Road : इस समय पूरे देश में सनातन धर्म सबके सर चढ़ कर बोल रहा है, हर कोई राम भक्ति में लीन है, क्युकी भगवान श्री राम अपने घर अयोध्या (Ram Mandir) वापस आ रहे है, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और मंदिर की गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.

शहर से लेकर गांव तक राम भक्त भगवा रंग की छाप छोड़ रहे है, इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, फोटो में साफ देखा जा सकता है की बाबर रोड के पोस्टर पर भी भगवा रंग चढ़ा हुआ है, आइए जानते है, इस वायरल फोटो के पीछे की हकीकत क्या है?

दिल्ली(Delhi) बाबर रोड

दरअसल, हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाबर रोड (Babar Road) का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया है। ललित होटल के बाहर लगे इस बैनर को सनातनियो ने भगवा रंग में रंग दिया, अब तक कई ऐसे शहर है और जिले है जिनके नाम इस्लामिक नामों पर थे और अब उन्हें बदल कर सनातन धर्म के नाम पर परिवर्तित कर दिया गया है.

आपको बता दें काफी समय से न्यू दिल्ली (New Delhi) के इस रोड के नाम को बदलने का मुद्दा उठाया जा रह था, लेकिन आधिकारिक तौर पार कोई फैसला नहीं लिया गया इसी लिए शायद सनातनियो ने बाबर के ऊपर अयोध्या मार्ग का पोस्टर लगा दिया।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।