Doda Encounter : जम्मू कश्मीर में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है और इन दिनों यह घटनाएं और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. आतंकी लगातार योजना बनाकर सेना के काफिले पर हमला कर रहे हैं जिसका सैनिक करारा जवाब भी दे रहे हैं. इसी क्रम में देखा जाए तो बुधवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले (Doda Encounter) में भारतीय सैनिकों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ जिसमें भारतीय सेना के कैप्टन शाहिद हो गए.
Indian forces recover one M4 carbine and three rucksacks from the encounter site in Shivgarh Dhar, Doda district. #Doda #Encounter #DodaEncounter #JammuKashmir #Terrorist #IndianArmy pic.twitter.com/46LJf86HjU
— Rakshak ®®®® (@UlSaalim) August 14, 2024
आपको बता दे कि सर्च ऑपरेशन भारतीय सैनिकों द्वारा चलाया जा रहा था जिसमें 48 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन आतंकियों से लोहा ले रहे थे जिसमे वह शहीद हो गए. हालांकि अभी भी आतंकियों की तलाश की जा रही है. यह सर्च ऑपरेशन तब चलाई गई जब सुरक्षा बलों को यह जानकारी मिली कि जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप और डोडा जिले के असर के बॉर्डर के जंगलों में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं जहां सुरक्षा बल कामयाब भी होते नजर आए.
J-K: Indian Army Captain killed in encounter with terrorists in Doda
Read @ANI Story l https://t.co/kpy5GCZfyu#dodaattack #terroristattack #jammuandkashmir pic.twitter.com/oJX2UB8BCl
— ANI Digital (@ani_digital) August 14, 2024
चलाया जा रहा है एंटी टेरर ऑपरेशन
मंगलवार शाम 7 से 8 बजे के बीच जब सुरक्षा बल डोडा (Doda Encounter) पहुंचे तो आतंकी आराम कर रहे थे और वहीं पर उन्होंने गोला बारूद भी रखा हुआ था, जब अपने आप को चारों तरफ से आतंकियों ने घिरता देखा तो हक्का-बक्का रह गया और फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि सुरक्षा बलों ने भी अपनी तरफ से फायरिंग चालू रखी. इसके बाद आतंकवादी वहां से भाग गए. भागने के दौरान आतंकी कुछ गोला बारूद वहीं पर छोड़कर निकल गए. इससे पहले यह भी जानकारी मिली थी कि इलाके में एक आतंकवादी घायल हुआ था जिसके बाद डोडा (Doda Encounter) में सेना ने एंटी टेरर ऑपरेशन चलाया था.
All Ranks of White Knight Corps salute the supreme sacrifice of Braveheart Captain Deepak Singh who succumbed to his injuries.
White Knight Corps offers its deepest condolences and stands firm with the bereaved family in this hour of grief. pic.twitter.com/TeAXKBYVK2
— ANI (@ANI) August 14, 2024
पिछले महीने भी हुआ एनकाउंटर
बीते काफी समय से यह देखा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सेना के काफिले पर आतंकी घात लगाकर बैठे रहते हैं और तुरंत हमला कर देते हैं. इसे लेकर अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की और इन आतंकियों से निपटने को लेकर एक ठोस और मजबूत प्लान तैयार करने की पर जोर दिया गया. पिछले महीने सेना और आतंकियों के मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित पांच जवानों के इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.