Bangladesh violence

Bangladesh violence: बांग्लादेश में संसद तक कब्जा करने की धमकी, हादी मामले में तख्तापलट की चेतावनी

Bangladesh violence: बांग्लादेश के हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं. उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा की आग शांत नहीं हो रही है बल्कि बढ़ती जा रही है. इंकबाल मंच ने बांग्लादेश की सरकार को धमकी दी है कि अगर उस्मान हादी की मौत के मामले में पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई तो प्रधानमंत्री आवास और संसद पर तक कब्जा कर लिया जाएगा.

Bangladesh violence: तख्तापलट की चेतावनी

बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा की आग शांत नहीं हो रही है. इंकलाब मंच ने आज यानि रविवार से ढ़ाका और राजधानी से बाहर भी प्रदर्शन तेज कर दिया है. इंकलाब मंच ने देशव्यापी बंद का आह्वान किया जो रविवार सुबह 11 बजे से ही बंद शुरु हो गया है. वहीं इंकलाब मंच के सदस्यों ने युनूस सरकार के तख्तापलट तक की चेतावनी अंतरिम सरकार को दे डाली है.

इंकलाब मंच ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सबको खबर की है कि ढ़ाका में शाहबाग इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. शुक्रवार से ही कार्यकर्ता धरना पर बैठे हैं. शनिवार को भी ढ़ाका में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए जिससे शहर के कई इलाकों में जाम लग गया. इंकबाल मंच ने ढ़ाका. सिलहेट. चट्टोग्राम और कुश्तिया में प्रदर्शन हुए.

शाहबाग में इंकलाब मंच के सदस्य अबदुल्ला ने शनिवार को कहा था कि आज तो हम शाहबाग में हैं लेकिन कल तक जमुना पर कब्जा हो जाएगा. आपको बता दें कि अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस के आवास का नाम जमुना है. अल जबर ने कहा कि शुक्रवार से ही इतने लोग धरना पर बैठे हैं लेकिन युनूस को इनकी आवाज नहीं सुनाई दे रही है. इतनी ठंड में भी लोग सड़कों पर बैठे हैं अपना घर छोड़कर. इस समय हालात ऐसे हैं कि लोगों का विश्वास सरकार से उठ रहा है.

Bangladesh violence: क्यों हो रही हिंसा

बांग्लादेश में इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़की थी. बता दें कि रैली के दौरान पहले अज्ञात हमलावरों ने उस्मान को गोली मारी फिर उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया. उनके मौत के बाद जो शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट थे वो हिंसात्मक हो गए. लोगों ने सरकार पर हादी के हत्यारों को पकड़ने और उनके हवाले करने का दबाव बनाया. उसी बीच तारीक रहमान जो कि बीएनपी पार्टी के बड़े नेता हैं वो 17 साल बाद अपने देश लौटे हैं. बता दें कि बांग्लादेश में फरवरी में आम चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें: Bangladesh Voilence: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now