Vastu Tips : इस दिशा में घर का दरवाजा होने से आती है गरीबी, बेहिसाब बढ़ते हैं खर्चे…!

Vastu Tips : हर कोई अपने सपनों का घर बनाना चाहता है और उसमें अपनी हर चीज अपने मन के हिसाब से ही लगाना चाहता है। लेकिन कहा जाता है कि हर व्यक्ति को अपना घर बनाते समय वास्तु शास्त्र का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए।

इसलिए महान विद्वानों और बड़े बुजुर्गों का कहना है कि घर के दरवाजे की दिशा का कनेक्शन हमारे भाग्य से होता है। घर से बाहर जाते समय हमारा चेहरा या मुँह जिस दिशा में होता है, वही दरवाजे की दिशा होती है।

इसलिए अगर आपके घर के दरवाजे की दिशा वास्तु शास्त्र के हिसाब से सही है तो वह आपके भाग्य को बना भी सकती है और अगर वह गलत दिशा में है तो आपकी बनी बनाई जिंदगी में तूफान भी आ सकता है। घर के दरवाजे की दिशा गलत होने के कारण इंसान परेशानियों से घिर जाता है और हर समय उसका नुकसान होता रहता है।

पूर्व दिशा में दरवाजा

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर के दरवाजे का पूर्व दिशा में होना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर मंगल ग्रह की बुरी नजर है तो आपके खर्चे बढ़ने लग जाएंगे। घर में पैसा कभी नहीं रुकेगा और आपके सामने हर रोज नई परेशानी आएगी।

पश्चिम दिशा में दरवाजा

अगर आपके घर का दरवाजा पश्चिम दिशा में है तो वह पैसा आने के लिए काफी शुभ माना जाता है। लेकिन अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह सही स्थान पर नहीं है तो इससे आपके घर की सारी बरकत चली जाती है।

उत्तर दिशा में दरवाजा

वास्तु शास्त्र के हिसाब से अगर आपके घर का दरवाजा उत्तर दिशा में है तो घर में संपन्नता और उन्नति बनी रहती है। लेकिन अगर आपके मुख्य द्वार के सामने ऊँची दीवार हो तो ऐसा दरवाजा गरीबी और दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है।

दक्षिण दिशा में दरवाजा

अगर दक्षिण दिशा में आपके घर का दरवाजा है तो आपको जीवन में काफी संघर्ष आयेंगे। लेकिन कुंडली में शनि और मंगल की स्थिति सही है तो इस दिशा से व्यक्ति भाग्यवान बन सकता है।

आग्नेय दिशा में दरवाजा

इस दिशा में दरवाजे का होना वैभव और समृद्धि लाता है। लेकिन कुंडली में अग्नि तत्व की मात्रा ज्यादा हो तो यह घर में अचानक से दिक्क़तों को बढ़ाता है।

ईशान दिशा में दरवाजा

घर का मुख्य द्वार ईशान दिशा में है तो ये काफी शुभ माना जाता है। लेकिन अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति सही नहीं है तो आपके घर में गंभीर बीमारियों के आने का संकेत है।