Aadhar Card में कितनी बार चेंज हो सकता है आपका नाम? जानिए- UIDAI के नियम….

Aadhar Card : आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। आजकल कोई भी काम हो उसमें आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत होती है। स्कूल कॉलेज के एडमिशन में या फिर बैंक अकाउंट खुलवाने में आपको आधार कार्ड देना पड़ता है। कई बार आधार कार्ड में कुछ गलती भी आ जाती है। या तो कई बार आधार कार्ड का एड्रेस या नाम आपको सही करना होता है। पुराने एड्रेस की जगह नया एड्रेस डालना होता है।

UADAI आपको आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा देता है। आप UADAI के वेबसाइट पर जाकर अपना नाम एड्रेस मोबाइल नंबर  जैसे डिटेल्स को अपडेट करा सकते हैं। लेकिन आधार कार्ड के इन डिटेल्स को चेंज करने का लिमिट है। तो चलिए जानते हैं कि हम आधार कार्ड (Aadhar Card) में अपने डीटेल्स को कितनी बार अपडेट कर सकते हैं।

कितनी बार बदल सकते हैं आधार कार्ड पर अपना नाम

आपको बता दें कि आधार कार्ड (Aadhar Card) में एड्रेस चेंज करने का कोई लिमिट तय नहीं है। लेकिन आप आधार कार्ड (Aadhar Card) में केवल दो बार अपना नाम बदलवा सकते हैं। जब आधार कार्ड (Aadhar Card) आप बनवाते हैं और उस समय आपके नाम में कोई गलती हो जाती है तो आप केवल दो बार अपने नाम को सही करवा सकते हैं।

यदि दो बार से अधिक आपको अपने नाम में कुछ बदलाव करवानी है तो आपको UADAI के ब्रांच में जाकर अनुमति लेनी होगी। आधार कार्ड (Aadhar Card) अपडेट आने के लिए यदि आप अप्लाई करते हैं तो 30 दिनों के भीतर आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाती है। यदि 30 दिनों के भीतर आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना हो तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर डायल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या PAN Card और Aadhar Card की डुप्लीकेट कॉपी होती है वैलिड? जानिए- क्या हैं नियम…