आ रही Apple की नई Electric Vehicle, सामने आई लॉन्च डेट, जानें- कीमत….

Apple Electric Vehicle : कई लोग ऐसे हैं जो एप्पल कंपनी की इलेक्ट्रिक कर का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब उनका इंतजार जल्दी खत्म होने वाला है। कंपनी के द्वारा इस प्रोजेक्ट का कोड नेम टाइटन रखा गया था। लेकिन अब Apple कंपनी का यह प्रोजेक्ट फिर से चर्चा में आ चुका है क्योंकि अब इसकी नई रिलीज डेट सामने आ रही है जो साल 2028 की बताई जा रही है।

Apple कंपनी के द्वारा इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2015 में की गई थी। लेकिन प्रोजेक्ट की शुरुआत के बाद से ही इसे एक काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। आइये आपको बताते हैं इसकी पूरी जानकारी…..

ऑटोमेटिक व्हीकल पर लंबे समय से हो रहा काम

सबसे पहले Apple कंपनी एक ऐसा ऑटोमेटिक व्हीकल बनाए जाने पर काम कर रही थी जिसमें आपको स्टीयरिंग व्हील देखने को नहीं मिलने वाला था। हाल ही में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार खुलासा हुआ है कि कंपनी अब अपने नजरिये को रियलिस्टिक बनाने जा रही है।

प्रोजेक्ट की कमान संभाल रहे केविन लिंच

Apple के वाइस प्रेसिडेंट केविन लिंक है, जो प्रोजेक्ट टाइटेन की कमान साल 2021 से संभाल रहे हैं। अब इनकी गाइडलाइन में बदलाव किया गया है जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल विजन में थोड़ा बदलाव होगा। अब फुली ऑटोमेटिक कार के प्लान को साइड में करते हुए पहले ऐसी कार बनाई जाएगी, जिसमें सीमित सेल्फ ड्राइविंग के फीचर्स हो, जो अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल में नजर आते हो।

Tesla, Apple Car के लिए प्लान को चेंज करके Level 2+ सिस्टम तैयार कर रही है। इसके तहत कार में ड्राइवर की जरूरत होगी जो जरूरत पड़ने पर तुरंत कार को कंट्रोल कर सके। यह Tesla के Autopilot System पर आधारित होगा।

CEO बर बोर्ड बना रहा दबाव

लेकिन अब Bloomberg की एक रिपोर्ट में ये खुलासा भी हुआ है कि कंपनी के CEO टिम कुक पर Apple के बोर्ड मेंबर्स दबाव बना रहे है कि वह प्रोजेक्ट टाइटन को लेकर मजबूत प्लान दें। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रोजेक्ट ने अभी तक कोई विजिबल प्रोटोटाइप भी पेश नहीं किया है।