Skin Care : महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि इन चार घरेलू चीजों से करें चेहरे की सफाई, मिलेगा दमकता निखार

Skin care: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा ग्लोइंग और खूबसूरत हो। खासकर महिलाएं अपनी स्किन को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए कई सारी चीजों का प्रयोग करती हैं। अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वे बाजार में मिल रहे कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

मगर बाजार में मिल रहे केमिकल युक्त प्रोडक्ट हमारे स्किन को फायदे से ज्यादा नुकसान ही पहुंचती है। इसके बजाय आप घर में इस्तेमाल की जाने वाली घरेलू चीजों को लगाकर अपने चेहरे के ग्लो को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन घरेलू चीजों का नाम जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा शीशे की तरह चमकेगा।

शहद के इस्तेमाल से मिलेगी ग्लोइंग हेल्दी स्किन

आप सभी लोग फेस वॉश का इस्तेमाल निश्चित ही करते होंगे। मगर बाजार के केमिकल युक्त फेस वॉश की जगह यदि आप इन चीजों से अपने चेहरे को धोएंगी तो आपकी स्किन में काफी फर्क नजर आएगा। आपकी स्किन पहले से ज्यादा खुबसूरत और ग्लोइंग बनेगी। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है शहद का। शहर का इस्तेमाल आप क्लींजर के रूप में कर सकते हैं। यह आपके स्कीन को गोइंग बनाएगा साथ ही साथ चेहरे को मॉइश्चराइज भी करेगा।

ऐसे करें इस्तमाल

शहद (shahad) को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। कुछ समय मसाज करने के बाद चेहरे को अच्छे तरीके से धो लें।

ओट्स के भी है कई फायदे

अपने चेहरे को साफ करने के लिए आप ओट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ओट्स को आप क्लींजर और स्क्रबर की तरह प्रयोग में ला सकती हैं। ओट्स के इस्तेमाल से आपका चेहरा निखार जाएगा।

इस्तमाल करना काफी आसान

ओट्स को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले ओट्स को पानी में थोड़ी देर फूलने के लिए छोड़ दे। उसके बाद उसका पेस्ट तैयार कर लें। उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें। कुछ समय के बाद चेहरे को पानी से धो लें।

दूध के इस्तमाल से आता है चेहरे पर निखार

चेहरे पर दूध का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा साफ और निखरा लगने लगता है। यह चेहरे की गंदगी को निकाल देता है। जिसकी वजह से चेहरा साफ और निखरा दिखाई पड़ने लगता है।

इस तरह से करें इस्तेमाल

एक कटोरी में थोड़ा सा दूध लें। कॉटन की मदद से दूध को अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर हाथों से मसाज करने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।

चेहरे को साफ स्वस्थ बनाने के लिए खीरा भी लाभकारी

चेहरे को साफ और खूबसूरत बनाने के लिए आप खीरे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चालिए जानते हैं कैसे करें खीरे का इस्तमाल।

इसका इस्तमाल है काफी आसान

सबसे पहले खीरे के चार-पांच स्लाइस को दरदरा पीस लें। इसे आप अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ समय मसाज करने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। यह आपके चेहरे को ताजकी प्रदान करेगा साथ ही चेहरे को स्वस्थ और बेदाग बनाएगा।