मार्केट में जमकर बिक रही ये 7 सीटर कार- Bolero और Fortuner भी इसके सामने फेल…

Maruti Suzuki Ertiga : सितंबर 2023 में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में एक 7 सीटर कार मॉडल का नाम भी शामिल है. यह कार लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि लोगों की पहली पसंद भी बन चुकी है. दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहें है वो Maruti Suzuki की Ertiga है.

कंपनी की यह कार हर महीने तगड़ी सीलिंग की वजह से लिस्ट में अपना नाम बना लिया है. अगर पिछले महीने का रिकॉर्ड देखें तो 13,528 यूनिट्स की सेलिंग और इसी महीने 2022 में 9,299 यूनिट की बिक्री हुई थी. तो आइए इस कार के सेलिंग और फीचर्स के बारे में जानते है.

Maruti Suzuki Ertiga की सेलिंग रिकॉर्ड

  • पिछले 5 महीना में मारुति अर्टिगा की सीलिंग को देखा जाए तो अप्रैल से लेकर सितंबर तक कुल 64,667 यूनिट की सेलिंग की जा चुकी है.
  • इसे अगर सरल भाषा में समझे तो आप हर महीने कंपनी 10,000 यूनिट बेच रही है.
  • अप्रैल 2023 में 5,532 यूनिट
  • मई 2023 में 10,528 यूनिट
  • जून 2023 में 8,422 यूनिट
  • जुलाई 2030 में 14,352 यूनिट
  • अगस्त 2023 में 12,315 यूनिट
  • सितंबर 2030 में 15,528 यूनिट की बिक्री की है.

Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स भी धांसू

  • इसमें 7 इंच का नहीं 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम दिया गया है.
  • कंपनी अपनी इस कार को वायरस कमान और कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी के सपोर्ट से तैयार किया है.
  • इसमें जियो फेसिंग, ओवर स्पीड अलर्ट, ट्रैकिंग अलर्ट, रिमोट फंक्शन और 360 डिग्री साउंड व्यू कैमरा भी दिया गया है.

इन गाड़ियों का सुफडा साफ

मार्केट और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा स्कार्पियो, हुंडई की अल्काजार, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा xuv700 जैसी तमाम कारों को पीछे छोड़ दिया है.