Delhi से Meerut तक चलने वाली Rapid X के कोच के अंदर की तस्वीरें हुई वायरल, 180 की स्पीड से होगा मेरठ तक का सफर

दिल्ली – मेरठ तक रैपिड रेल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (RRTS) के पहले भाग का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 20 अक्तूबर को करेंगे। उद्घाटन से पहले दिल्ली मेरठ रेपिड्क्स ट्रेन के कोच की फोटो वायरल हो रही है। दिखने में ये एकदम हवाई जहाज की तरह लग रही है।

Rapidx में यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक सीटें लगाई गई है। वही इन सीटों को यात्री अपनी सहूलियत के मुताबिक एडजस्ट भी कर सकते है। वही इन आरामदायक सीट के अलावा बड़ी बड़ी खिड़की भी दी गई है। हाई टेक कोचों के साथ साथ बड़ी बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है, ताकि यात्री किसी भी वक्त ट्रेन अपने रूट पर कहा़ है और ट्रेन की रफ्तार कितनी है मालूम चल सके।

ट्रेन की हर रैक में 6 कोच, एक प्रीमियम के साथ 5 स्टेंडर्ड दिए गए है। वही इन प्रीमियम कोचों का किराया भी ज्यादा होगा। इसके साथ साथ ही महिलाओं के लिए सीट आरक्षित रखी जाएंगी।वही Rapidx ट्रेन में 50फ़ीसदी कर्मचारी महिलाएं होंगी, इसके साथ साथ स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जायेंगे। इसके लिए दिल्ली मेरठ के बीच के लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रीमियम टिकट के यात्रियों को किस तरह की सुविधा दी जाएगी?

प्रीमियम टिकट धारकों के लिए स्टेशन पर एक वेटिंग लॉन्ज भी बनाया गया है, जिसमे यात्री वहा ठहर सकते है।वही इस ट्रेन की शुरूआत में फ्रीक्वेंसी 15 मिनट रखी जायेगी। इसके साथ ये ट्रेन हर स्टेशन पर 30 सेकंड तक रुकेगी।

ट्रेन की रफ्तार कितनी होगी?

Rapidx भारत की सामान्य रेलवे प्रणाली और मेट्रो नेटवर्क दोनो से अलग होने वाली क्युकी ये भारत की पहली रेलवे प्रणाली होगी, जिसकी अधिकतम रफ़्तार 180 किलोमिटर प्रति घंटा है। मिली जानकारी के अनुसार इस रूट पर 14 स्टेशन का निर्माण किया गया है, वही इसकी औसतन रफ़्तार 100 किमी प्रति घंटा होने की आशा है। ट्रायल के दौरान इसकी स्पीड को 146 किमी रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरिडोर के 17 किलोमिटर लंबे साहिबाबाद से दुहाई डिपो खंड का उद्घाटन शुक्रवार को किया जाएगा। वही इस बीच साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिप स्टेशन आयेंगे। इस दूरी को तय करने में करीब 15 से 17 मिनट लगेगा।