Health insurance के साथ जरूर खरीदें ये प्रोडक्ट, कैंसर जैसी बीमारियों का होगा इलाज!

Critical Illness Cover : आज के समय में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ जाता है. कई लोगों को अपने घर और खेती-बाड़ी को भी गिरवी रखना पड़ जाता है लेकिन पीड़ित व्यक्ति हाथ में नहीं आता है.

अब ऐसे में उनके पास एक बेहतर प्लान है और वो चाहे तो क्रिटिकल इलनेस कवर उनके बेहद काम आ सकता है. इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक का खर्चा उन्हें नहीं उठाना होगा. तो आइए इस क्रिटिकल इलनेस कवर के बारे में जानते हैं..

साधारण हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का ये रोल

साधारण हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) लोगों के लिए तभी काम आता है जब पॉलिसी के तहत जमा की गई रकम ठीक-ठाक यानी कि अधिक हो. क्योंकि आज के समय में कैंसर, टीवी, लिवर ट्रांसप्लांट और लीवर फेलियर के अलावा हृदय रोग जैसी बीमारियों का इलाज करने के लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. ऐसे में उनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस उतना कम नहीं आता है इसीलिए उन्हें इंग्लिश क्रिटिकल इलनेस कवर (Critical Illness Cover) खरीद लेना चाहिए.

इतनी राशि से शुरू होता है क्रिटिकल इलनेस कवर

दरअसल, क्रिटिकल इलनेस कवर शुरू करने के लिए आपके पास काम से कम 20 से 25 लाख रुपए होना चाहिए. अगर आप इतना पैसा खर्च करने में समर्थ है तो इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए आप विचार कर सकते हैं. इतना ही नहीं पॉलिसी धारक चाहे तो इस पैसा का अलग से भी इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन जो पैसा अस्पताल में खर्च किया गया है उसके ही लिए ही यूज होता है. वहीं अधिक जानकारी के लिए आप किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस ऑफिस या फिर एजेंट से संपर्क कर सकते हैं.