Friday, July 26, 2024
Auto

Mahindra Scorpio N को लेकर जारी हुआ नया अपडेट, अब मिलेंगे ये फीचर्स, जानें- विस्तार से…

Mahindra Scorpio N : भारतीय मार्केट में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहने वाली SUV महिंद्र स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) अब कुछ अलग अंदाज में देखने को मिलने वाली है. क्योंकि कंपनी ने फैसला लिया है और इसके फीचर्स में कई बड़े बदलाव कर रही है.

यानी की 2024 से प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों को अब नए फीचर्स के साथ महिंद्रा की ये धांसू स्कॉर्पियो एन मॉडल मिलने वाला है. तो आइए देख लेते हैं कि क्या कुछ बदलाव होने वाला है ताकि आपको इसका पता चल सके.

Mahindra Scorpio N की कीमत हुई अधिक

हालही, में महिंद्रा कंपनी की ओर से अपनी इस बेहतरीन स्कॉर्पियो एन मॉडल की कीमत में लगभग 39,300 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है. क्योंकि कंपनी ने फैसला लिया है और इसके एक लाख यूनिट्स को मैन्युफैक्चर करने का काम शुरू कर दिया है. वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसके Z4 और Z6 मॉडल में कूल्ड ग्लोव बॉक्स नहीं देखने को मिलेगा और इसके Z6 मॉडल से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी गायब कर दिया जाएगा.

Mahindra Scorpio N में क्या हो रहा बदलाव ?

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके Z6 मॉडल से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हटा कर Z4 का क्लस्टर यूज किया जाएगा और Z4 से AdrenoX सिस्टम को भी हटा दिया जाएगा. इतना ही नहीं इसके अलावा फुली कलर्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा इंटिग्रेशन भी नहीं देखने को मिलेगा.

इन सब बदलाव का लाभ वही कस्टमर उठा सकता है जो 2024 में प्री बुकिंग कर रहा है. हालांकि, कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि कस्टमर को कम कीमत में इसका लाभ मिल सके और इसका कॉस्ट भी काम किया जा सके. इतना ही नहीं इसे ग्लोबल NCAP क्रेस टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग भी मिला है.

Mahindra Scorpio N Price

वहीं Mahindra Scorpio N की कीमत पर नजर डालें तो कस्टमर को इसके लिए 13.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 24.54 लाख रुपये एक्स शोरूम तक खर्च करना पड़ता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।