Friday, July 26, 2024
Lifestyle

TDS Checker : क्या आप घर में पीने लायक पानी पीते हैं? चुटकियों में ये डिवाइस बता देगा……

TDS Checker : हम सबके लिए जरूरी है पानी और पानी का मूलभूत जरिया आज भी जमीन से निकलने वाला पानी लेकिन आजकल पीने का पानी साफ नहीं बचा है और आजकल शहर क्या ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग फिल्टर किया हुआ पानी पी रहे हैं। वहीं, आजकल के समय में हम सब मिनरल वॉटर जब खरीदते हैं, तो हम यही मानते हैं कि वो शुद्ध होगा लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा एप भी है, जिससे आप पानी की गुणवत्ता और शुद्धता की जांच कर सकते हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि आपका पानी कितना शुद्ध है।

क्या है ये डिवाइस?

पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए आप टीडीएस चेकर से चेक कर सकते हैं, जो कि थर्मामीटर की शेप में आता है, जिससे पता चलता है कि आपका पानी कितना पीने लायक है। टीडीएस मीटर पानी में सोडियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे सभी कार्बनिक पदार्थों की जांच कर सकता है और इसे आप अपने साथ कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं और जैसा कि ये थर्मामीटर की तरह होता है तो इसे बिजली की भी जरूरत नहीं होती है।

कैसे करता टीडीएस मीटर काम?

ये टीडीएस मीटर सेल की मदद चलता है, जिसे आप डिस्चार्ज होने पर बदल सकते हैं या चार्ज कर सकते हैं। इस मीटर को आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप से खरीद सकते हैं। वहीं, ये टीडीएस मीटर आप अमेज़न जैसी ई-प्लेटफॉर्म वेबसाइट से आप ऑर्डर कर सकते हैं और ये किफायती भी है इसकी कीमत लगभग 200 रुपए है और आप इस कीमत में इसे खरीद सकते हैं।

कई तरह के ब्रांड बाजार में 

बाजार में ये टीडीएस मीटर कई ब्रांड के उपलब्ध हैं। इसमें कोनिवो नीर, ऑक्टर डिजिटल, आयोनिक्स टीडीएस मीटर,  ग्लून प्री कैलीब्रेटेड पेन टाइप मीटर व नेक्सक्वा डिजिटल एलसीडी शामिल हैं। वहीं, 300 मिलीग्राम तक की टीडीएस मात्रा वाले पानी को अच्छा माना जाता है,  यदि एक लीटर पानी में 300-600 मिलीग्राम तक टीडीएस यदि है तो उस पानी को पीया जा सकता है। वहीं अगर ये 900 मिलीग्राम हो तो पानी पीने लायक नहीं होता है।