कल 11 बजे दिन में पटना से हेलीकॉप्टर से बेगूसराय आएंगे सीएम नीतीश कुमार

बेगूसराय। जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार कल शनिवार को 11 बजे दिन में हेलीकॉप्टर से साहेपुरकमाल प्रखंड के सादपुर पंचायत पहुंचेंगे ।जहां मुखिया बबीता देवी के फुलवारी में मनरेगा के द्वारा लगाए गए पांच यूनिट वृक्षारोपण ,मधुमक्खी पालन ,कृषि विभाग के द्वारा खेत में लगाए गए मिनी स्प्रिंकलर तथा स्टॉल पर जीविका दीदी ,कृषि विभाग ,आईसीडीएस विभाग और डीआरसीसी विभाग के द्वारा लग गयेे स्टाल पर अवलोकन करने के बाद सीधे सीएम नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ सादपुर पूर्वी पंचायत भवन पहुंचेंगे।

जहां पंचायत भवन के सामने पीएचईडी विभाग से द्वारा कराए गए कुआं का जीर्णोद्धार, चापाकल के पास बने सोकता का निर्माण ,पंचायत भवन और पैक्स भवन के छत से रेन वाटर हार्वेस्टिंग का अवलोकन करने के बाद , 22 एकड़ भूमि में कराए गए तालाब का जीर्णोद्धार का अवलोकन करके पंचायत में बने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 1करोड़ 4 लाख 48 हजार 904 रुपये में तैयार किए गए भवन का उद्घाटन सीएम नीतीश करेंगे। एएनएम कॉलेज के भवन का भी उद्घाटन कल ही होना था ।लेकिन भवन का कार्य अधूरा रहने के कारण उसका उद्घाटन कल नहीं कराया जाएगा।

डीएम अरविंद कुमार ने कहा कि ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

सीएम नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान उनके आगमन को लेकर शुक्रवार को सभी आला अधिकारियों के साथ सादपुर पंचायत में डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने संयुक्त रुप से बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कल सीएम नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली भ्रमण यात्रा के दौरान मात्र 45 मिनट तक सादपुर पूर्वी पंचायत में रहेंगे।

इस दौरान सादपुर पंचायत में उनके सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गये कोई भी मजिस्ट्रेट या अधिकारी ड्यूटी में कोताही बरतेगे तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कल सुबह के 7 बजे से ही अपने ड्यूटी स्थल पर अधिकारियों को पहुँचने का निर्देश दिया। सभी मजिस्ट्रेट को अपना आई कार्ड लगाकर ड्यूटी में आने को कहा। सीएम के आगमन को लेकर डीएम ने कहा कि कोई भी उपद्रवी तत्व उत्पाद करना चाहेगा तो उस पर अधिकारी और पुलिसकर्मी मुस्तैद हमेशा रहेंगे। बिना आई कार्ड देखे हुए कोई भी लोगों को अधिकारी इंट्री नहीं होने देंगे ।डीएम ने बताया कि सीएम के हैलीपैड स्थल से लेकर पंचायत भवन तक सुरक्षा को लेकर 1 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग किया गया है ।सीएम के सुरक्षा में व्यवस्था में 100 मजिस्ट्रेट के साथ 700 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है।