Friday, July 26, 2024
India

सरकारी अधिकारियों से बदसलूकी करने पर जाएंगे जेल? जानें- कितनी मिलगी सजा….

Misbehaving With Govt Officials : आज का इस डिजिटल जनरेशन में बहुत से अभी भी ऐसे काम है, जिनके लिए हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं बहुत बार ऐसा भी होता है जब हमारा काम नहीं हो पता तो लोग चिल्लाना शुरू कर देते हैं और वहां के ऑफिसर के साथ तु तु ,म – म शुरू हो जाती है उसके बाद बात यहां तक आ जाती है कि कई लोग हाथापाई भी करना शुरू कर देते हैं.

यह सब करने पर आप जेल जा सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताने वाले हैं कि अगर आप सरकारी दफ्तर में बदतमीजी या हाथापाई करते हैं तो आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

आप एक बात को ध्यान से समझे की अगर आप किसी भी सरकारी कर्मचारी से बदतमीजी करते हैं या आप हाथापाई करते हैं चाहे वह सरकारी अस्पताल में हो, सरकारी ऑफिस हो ,सरकारी स्कूल,सरकारी कॉलेज हो या फिर कही बाहर भी किसी सरकारी अफसर के साथ झगड़ते हो तो धारा 504 के तहत आप पर कार्रवाई की जा सकती है. अगर आप किसी भी कारणवश किसी भी सरकारी अधिकारी के काम में बाधा डालते हैं तो आईपीसी 186 के तहत इस अपराध माना जाता है।

इसके साथी अगर आप किसी भी सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल करते हैं धमकी देते हैं या कोई भी अन्य चीज बोलते हैं या ज़बरदस्ती उनके ऑफिस ( Office) में घुसने की कोशिश करते हैं बिना उनके परमिशन के तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है.

ज्यादातर ऐसे मामले तब सामने आते हैं जब कोई सरकारी अधिकारी फील्ड पर काम करने जाता है या निरीक्षण करने जाता है, और ऐसा ही पुलिस में भी होता है जब पुलिस वाले किसी मशहूर क्रिमिनल (Criminal) को अरेस्ट करने या पकड़ने जाते हैं तब भी उनके साथ ऐसा ही सब कुछ किया जाता है तो आपको हम बता दें कि अगर आप इनमें से कोई भी चीज करते हो खासकर सरकारी एम्पलाइज Govt. Employees) के साथ तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।