ऐसा क्या काम किया की Manoj Tiwari की बेटी Reeti Tiwari को मिला बीजेपी ज्वाइन करने का मौक़ा

डेस्क : भारतीय जनता पार्टी में मौजूद नेता मनोज तिवारी की बेटी Reeti Tiwari ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। काफी लोग अब यह जानना चाहते हैं कि आखिर Reeti Tiwari करती क्या है? लेकिन Reeti Tiwari के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि वह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बेटी है और मनोज तिवारी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं।

ऐसे में Reeti Tiwari को राजनीति में आने का मौका उनकी काबिलियत द्वारा दिया गया है पर इसका सारा श्रेय वह जेपी नड्डा को देना चाहती हैं। Reeti Tiwari का कहना है की उनको यह मौका शायद 15-20 साल बाद मिलता। मनोज तिवारी की बेटी का कहना है की जे पी नोएडा ने ही उनके भीतर कुछ ऐसा देखा और उनको जल्द से जल्द यह मौका दे दिया। इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करती हैं।

आपको बता दें की Reeti Tiwari लंबे समय से एनजीओ चला रही हैं। जब उन्होंने लोगों की मदद करने की इच्छा जाहिर की तो सबको यह बात बहुत पसंद आई और उनको बीजेपी ज्वाइन करने का मौक़ा मिल गया। आपको बता दे कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी काफी एक्टिव रहते हैं। साल 2014 से वह पूर्वांचल का चेहरा बने हुए है। ऐसे में उनके विरोध में कन्हैया कुमार भी मौजूद है।