Friday, July 26, 2024
Knowledge

कभी ना चलाए कूलर और पंखे को साथ-साथ, होता है घातक नुकसान

डेस्क : जैसा की हम जानते हैं की अब गर्मियां आ चुकी हैं और गर्मियों के आते ही लोगों के कूलर पंखे सब बाहर निकल चुके हैं। ऐसे में कई घरों में लोग कूलर और पंखे को एक साथ चलाना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों को एक साथ चलाना भी चाहिए या नहीं ?आज हम आपको यह बताएंगे कि आखिर कूलर और पंखे को एक साथ चलाना चाहिए कि नहीं ?

पहले बात करते हैं कूलर की तो कूलर बाहर की हवा को खींचकर उसे एग्जास्ट के माध्यम से ठंडा करता है और फिर पूरे कमरे में उसको फैला देता है। लेकिन जो आपके घर का पंखा होता है वह कमरे के अंदर की हवा को फैलाता है। कूलर बाहर की हवा को अंदर की ओर धक्का दे देता है जिसके चलते कमरा ठंडा होता है लेकिन पंखा अंदर की हवा को चारो तरफ फैलाता है जिससे कूलर की हवा बेकार हो जाती है।

यदि आपका कमरा काफी बड़े साइज का है तो आप सीलिंग फैन को मध्यम गति पर चला सकते हैं, यदि कमरा छोटा है तो पंखे को न ही चलाएं तो बेहतर होगा।
यदि आपके कमरे पर डायरेक्ट धूप पड़ती है तो आपको सीलिंग फैन नहीं चलाना चाहिए क्योंकि ऐसे मामले में ज्यादातर पंखे की हवा, कमरे को पूरा गर्म कर देती है और उसके अंदर भी गर्मी बढ़ा देती है, जिससे आपको परेशानी हो सकती है।