Indian Railways का सबसे बड़ा Platform मौजूद है आपके प्यारे शहर में – जानें

Indian Railways : भारत का रेलवे मार्ग एक ऐसा मार्ग है जो बहुत ही बड़े लेवल पर फैला हुआ है। सन 1853 में इसकी शुरुआत हुई थी, इसके बाद भारतीय रेलवे का विस्तार होता चला गया और धीरे धीरे अनेकों प्लेटफार्म बनते चले गए। बता दें की, इस वक्त भारतीय रेलवे के भीतर 7000 प्लेटफार्म मौजूद है जिन पर 14000 ट्रेन चलाई जा रही है।

आज हम आपको भारतीय रेलवे के एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे लंबा है, बता दें की ट्रेन की लंबाई 650 मीटर होती है। ट्रेन को तैयार करने के लिए एक पूरा लूप सिस्टम तैयार होता है, जो 650 मीटर का होता है, इसलिए ट्रेन की लंबाई भी 650 मीटर रखी गई है। बता दें की यह जो रेलवे का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है इसकी लंबाई 1507 मीटर है।

यह प्लेटफॉर्म हुबली, कर्नाटक यानी कि भारत के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन का नाम है श्री सिद्धारूढ़ा स्वामी जी रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस प्लेटफार्म का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है।