Saturday, July 27, 2024
India

क्या आप जानते है चुनावों में जब्त करोड़ों रुपये कहां जाता है? आज जान लीजिए…..

Election 2023 : राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समय देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव (Election 2023) की तारीखों का ऐलान भी किया जा चुका है। इसके साथ ही अब राजनीतिक पार्टियों भी जोर-शोर से अपना काम शुरू कर चुकी हैं ताकि वोटर को अपनी तरफ लुभा सके। चुनाव का प्रचार प्रसार करने के समय या फिर आचार संहिता के समय करोड़ों रुपए नगद भी बरामद होते है।

आपको बता दे कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले करीब 244 करोड रुपए नगद बरामद किए जा चुके हैं। लेकिन सवाल यह है खड़ा होता है कि हर बार चुनाव (Election 2023) में बरामद होने वाले सैकड़ों करोड़ो रुपये के कैश का आखिर क्या होता है और ये कहाँ जाता है?

पुलिस करती है चेकिंग

चुनाव के समय में काले धन का अधिक इस्तेमाल होने लगता है और इस दौरान कई नेताओं द्वारा अलग-अलग जगहों पर करोड़ो रुपये नगद पहुचाये जाते है ताकि वोटर्स को खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन ऐसे समय के लिए पुलिस हमेशा तैयार रहती है और संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों और वाहनों की चेकिंग की जाती है। इसके अलावा पुलिस के द्वारा मुखबिर छोड़े जाते हैं जो उन तक इस तरह की खबर पहुंचाते रहते हैं। जिनकी मदद से सारा कैश पकड़ा जाता है।

कहाँ जाता है जब्त किया गया पैसा?

लेकिन सवाल यह आता है कि आखिरकार कैश में करोड़ो रुपये बरामद किए जाते है वो जाते कहाँ है….. पुलिस द्वारा कैश जब्त करने के बाद ये आयकर विभाग को सौंप दिए जाते हैं। लेकिन जिस व्यक्ति के पास से यह पैसा जब्त हुआ है वह उसे पाने के लिए फिर से क्लेम कर सकता है।

इसका मतलब अगर वह व्यक्ति यह सबूत पेश करने में सफल हो जाता है कि यह पैसा उसका है और पूरी जानकारी सबूत के तौर पर पेश करता है तो उसे वह पैसा वापस दे दिया जाता है। लेकिन अगर कोई इसके लिए क्लेम नहीं करता है तो वह सरकारी खजाने में चला जाता है। क्लेम करने के लिए आपके पास एटीएम ट्रांजेक्शन, बैंक की रसीद या पासबुक एंट्री होनी चाहिए।

वहीं चुनाव (Election 2023) के दौरान कैश के अलावा शराब भी भारी मात्रा में जब्त की जाती है। इसके बाद सारी शराब को एक जगह इकट्ठा किया जाता है और फिर कुछ समय बाद इसे नष्ट कर दिया जाता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।