मार्केट में आया 999 रुपये वाला Nokia का ये धांसू फोन, UPI पेमेंट भी कर सकेंगे, जानें- कीमत….

Nokia 105 Classic 2G : नोकिया ने एक अपना धांसू कीपैड फोन Nokia 105 Classic 2G मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का पहला ऐसा कीपैड फोन है. जिसमें ऑनलाइन पेमेंट मैथड यानी यूपीआई (UPI) पेमेंट ट्रांजैक्शन की सुविधा दी गई है.

हालांकि, कंपनी की ओर से इसी साल की शुरुआत में नोकिया 105 (2023) मॉडल को मार्केट में पेश किया गया था. जिसके बाद इस मॉडल को नए अपडेट के साथ कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है. जो अपने खास फीचर्स और कीमत के लिए लोगों को काफी पसंद आने वाली है तो लिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Nokia 105 Classic में क्या खास ?

  • कंपनी ने इस फोन को वायरलेस एफएम रेडियो और दमदार ड्येबिलिटी टेस्टिंग के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.
  • इस कीपैड फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज में आसानी
    से 4 से 5 दिन तक चलाई जा सकती है.
  • कमाल की बात यह है कि इसे आप अंधेरे में भी आसानी से यूज कर सकते हैं. इसकी लाइटिंग कीबोर्ड से जोड़ी गई है.
  • इसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद रिलायंस जियो की jio Bharat V2 और K1 Karbonn से होने वाला है.

Nokia 105 Classic price

  • कंपनी ने इस कीपैड फोन को चारकोल और ब्लू कलर्स के साथ 4 वेरिएंट ऑप्शन में पेश किया है.
  • इसे आप मार्केट से आसानी से 999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.
  • इस फोन में आप सिंगल सिम और डबल सिम के साथ चार्जर और nokia.com के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स जैसे कई सुविधाएं शामिल की गई हैं. जिनका लाभ उठा सकते हैं.