Saturday, July 27, 2024
India

Indian Vs Pakistan Rupee : भारतीय नोट के आगे पाकिस्तानी करेंसी की क्या है औकात? चौंक जाएंगे जानकर..

Indian Vs Pakistan Rupee : भारत एक आजाद देश ठीक उसी तरह पाकिस्तान भी एक आजाद मुल्क है. अब इनकी अपनी अलग-अलग खासियत है. जिस तरह भारत में अपना रुपए चलाता है उसी तरह पाकिस्तान में भी अपना रूपया चलता है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा की आखिर इन दोनों देशों में किसका रुपया भारी है और कौन अधिक महंगा है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत और पाकिस्तान रुपए में क्या है और कौन अधिक ? आइए जानते हैं..

दरअसल, इन दिनों हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. यही वजह है कि आज पाकिस्तान लगातार भारत से पीछे होता जा रहा है. आज के समय में भारत के पास कुल 572 बिलियन डॉलर विदेशी मुद्रा रखा हुआ है. वहीं पाकिस्तान के पास अभी के समय में केवल 7.8 बिलियन डॉलर ही बचे हैं.

ये है अंतर

अगर बात इसके अंतर की करें तो अमेरिकी 1 डॉलर पाकिस्तान में 283.750 रुपए के बराबर है जबकि भारत में 83.12 रुपए के बराबर है. इस तरह भारत का 1 रुपया पाकिस्तान में 3.45 रुपए के बराबर है. यही वजह है की आज पाकिस्तान महंगाई की मार झेल रहा है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।