Khan Sir ने अपने स्टूडेंट के लिए की भविष्यवाणी, आज बन गई अफसर, जानें- कहानी…

हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग के 68वें परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में प्रेरणा सिंह ने टॉप 3 में अपना नाम दर्ज करवाया। हाजीपुर जिले के बिद्दूपुर गांव की रहने वाली प्रेरणा सिंह ने फेमस टीचर खान सर (Khan Sir) के कोचिंग सेंटर खान ग्लोबल स्टडीज (Khan Global Studies) से बीएससी की तैयारी की। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि खान सर ने प्रेरणा के बीपीएससी परीक्षा में सफल होने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।

प्रेरणा के सफलता की खान सर ने की थी भविष्यवाणी

प्रेरणा सिंह ने खुद इस बात की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि एक मॉक इंटरव्यू के दौरान खान सर (Khan Sir) ने उनके सेलेक्ट होने की भविष्यवाणी की थी। और खान सर की भविष्यवाणी सच हो गई।

बीपीएससी (BPSC) की परीक्षा में थर्ड रैंक लाने वाली प्रेरणा सिंह को उनके टीचर खान सर ने उनकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बीते 15 जनवरी को बीपीएससी (BPSC) ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे। इस परीक्षा में 332 कैंडिडेट्स को सफलता मिली है। पटना की रहने वाली प्रियांगी मेहता ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

खान सर के बारे में

खान सर (Khan Sir) बिहार की राजधानी पटना (Patna) में कोचिंग सेंटर चलते हैं। वे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) के रहने वाले हैं। कोरोना महामारी के दौरान खान सर ने खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया था।

खान सर के पढ़ने के अनोखे अंदाज के बदौलत उनका हर वीडियो वायरल जाने लगा। आज उनके चैनल के 22.4 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं। वहीं खान ग्लोबल स्टडीज (Khan Global Studies) नाम से उनका एक और चैनल है। जिस पर 2.41 मिलियन सब्सक्राइबर है। उनके पढ़ाने के लिए यूनिक अंदाज़ ने उन्हें देश का पॉपुलर टीचर बना दिया है।

यह भी पढ़ें: बिहारी बाबू ने सत्तू बेचकर खड़ी कर दी करोड़ की कंपनी, अब विदेश में भी बेचते हैं सत्तू….