UP SIR

UP SIR: उत्तर प्रदेश में SIR में कटे 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम, 31 दिसंबर को आएगा फाइनल ड्राफ्ट

UP SIR: उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेन्शिव रिवीजन यानी SIR का काम पूरा हो गया है. विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद प्रदेश में कुल 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कट गए हैं. 26 दिसंबर को पहले चरण के तहत गणना पत्र जमा करने और डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हुआ है. अब तक 2.89 करोड़ मतदाता कम हुए हैं. फाइनल आकड़ें और ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसंबर को जारी की जाएगी.

UP SIR: किन मतदाता के कटे नाम

सूत्रों के अनुसार कुल 2.89 करोड़ मतदाता में 1.26 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं जो परमानेंट प्रदेश से बाहर शिफ्ट हो चुके हैं. 45.95 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है. 23.32 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है. 23.32 लाख डुप्लीकेट हैं. 84.20 लाख लापता हैं और 9.37 लाख ने फॉर्म जमा नहीं किया है. यूपी में 15 दिन की समय अवधि बढ़ने से करीब दो लाख मतदाता बढ़े हैं. यूपी में SIR प्रक्रिया के दौरान अब तक 11 BLO की मौत हो चुकी है. इन मौतें की वजह हर्ट अटैक, सुसाइड और हादसे और ब्रेन हैमरेज रहे.

UP SIR: 3.69 करोड़ वोटर्स के कटे नाम

इससे पहले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आ चुकी है. इनमें से 3.69 करोड़ वोटर्स के नाम हटाए गए हैं. एमपी से 42.74 लाख, छत्तीसगढ़ से 27.34 लाख, पुड्डूचेरी से 1.03 लाख, केरल से 24.08 लाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 3.10 लाख, पश्चिम बंगाल से 58.20 लाख, राजस्थान से 41.85 लाख, गोवा से 11.85 लाख, तमिलनाडु से 97 लाख और गुजरात से 73 लाख वोटर्स के नाम कटे हैं.

UP SIR: 31 दिसंबर को ड्राफ्ट लिस्ट

प्रदेश में एसआईआर के पहले चरण में गणना पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर थी जिसे बढ़ाकर पहले 14 दिसबंर और फिर 26 दिसंबर किया गया. यूपी में SIR की प्रक्रिया से पहले 15.44 करोड़ मतदाता थे. चुनाव आयोग ने बताया कि 10 दिसंबर तक SIR के बाद जो आकड़े आए थे उनमें 2.91 करोड़ नाम कम हो गए थे. आयोग ने 2.91 करोड़ हटाए गए नामों की डिटेल भी शेयर की थी. आयोग फाइनल ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसंबर को जारी करेगा. इसके बाद इसमें सुधार के लिए आवेदन 31 दिसंबर से 21 फरवरी 2026 तक किए जाएगें. इसमें संशोधन के बाद उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: BMC Election 2026: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे हुए एक,कहा-बटेंगे तो बिखरेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now