Saturday, July 27, 2024
India

IRCTC : सस्ते में करें अयोध्‍या और रामेश्‍वरम की यात्रा, सिर्फ 2000 रुपये में मिल रहा मौका….

IRCTC Ayodhya to Rameshwaram Tour Package : अगले महीने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस मौके पर देश के हर राज्य से राम भक्त अयोध्या पहुंचने की तैयारी में हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है।

इस टूर पैकेज के तहत आप महज 2000 रुपये प्रतिदिन में अयोध्या से रामेश्वरम तक का सफर कर सकेंगे। इस यात्रा के दौरान खाने-पीने और रहने की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पैकेज में आपको फ्लाइट और सेमी-हाई स्पीड ट्रेन दोनों से यात्रा करने का मौका मिल रहा है।

यह है आपका शेड्यूल

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने 3 जनवरी को अयोध्या से तिरुचिरापल्ली-मदुरै-रामेश्वरम तक के टूर पैकेज की घोषणा की है। जिसमें आपको मदुरै और रामेश्वरम के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस टूर के जरिए आपको तिरुचिरापल्ली से दक्षिण भारत तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है।

यात्रा में नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात के खाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्थानीय बसों की भी व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि श्री राम के अभिषेक के दौरान देश-विदेश से करोड़ों लोग अयोध्या में रहने वाले हैं।

इतना खर्च आएगा

अब बात करते हैं पैकेज के सबसे अहम हिस्से यानी खर्च की। आईआरसीटीसी ने खर्चों को कैटेगरी के हिसाब से बांटा है। यानी अगर आप होटल में अकेले रहना चाहते हैं। प्रति व्यक्ति 32255 रुपये चुकाने होंगे। जबकि दो लोगों के साथ यह भुगतान 20035 रुपये होगा।

साथ ही अगर आप तीन लोगों के साथ शेयरिंग में रह सकते हैं तो 8 दिनों के टूर पैकेज के लिए आपको सिर्फ 16735 रुपये चुकाने होंगे। यानी आपका खर्च प्रतिदिन 2 हजार रुपये होने वाला है। अगर उसके साथ कोई छोटा बच्चा है तो उसका खर्च अलग से उठाना होगा। अपनी सीट बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।