NTPC में बंपर पदों पर निकली भर्ती- ₹50000 तक मिलेगी सैलरी, जल्द यहाँ से करें आवेदन…

NTPC Recruitment 2023 Sarkari Naukr : अगर कोई युवा नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में नौकरी देख रहा है तो यह उसके लिए अच्छी खबर है। कुछ समय पहले एनटीपीसी ने माइनिंग के कुछ पदों पर भर्ती निकली है।

जिन उम्मीदवारों ने अब तक इन पदों पर आवेदन नहीं किए है वह अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आखिरी 3 दिन बचे हुए है।

इस भर्ती में 114 पदों पर आवेदन मांगे गए है और आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते है तो NTPC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके लिए जरूरी नियम आप नोटिफिकेशन में पढ़ सकते है।

आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इसमें आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 300 रुपये
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क- शून्य

NTPC में फॉर्म भरने के लिए योग्यता

  • मैकेनिकल सुपरवाइजर- उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
  • माइनिंग ओवरमैन- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान से माइनिंग में रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
  • वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% के साथ माइनिंग/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर- न्यूनतम 60% के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
  • जूनियर माइनिंग सर्वेयर- किसी प्रतिष्ठित संस्थान से न्यूनतम 60% के साथ रेगुलर डिप्लोमा इन माइन सर्वे / डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग / डिप्लोमा इन माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग / डिप्लोमा इन सिविल होना चाहिए।
  • माइनिंग सिरदार- कोयले के लिए DGMS द्वारा जारी वैध माइनिंग सिरदार सर्टिफिकेट के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

कितनी मिलेगी सैलरी

माइनिंग सिरदार के अलावा अन्य पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 50,000 रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी। जिसका समेकित मासिक वेतन 40,000 रुपये होगा। इसके अलावा स्वयं, पति/पत्नी और बच्चों को मेडिकल और HRA कंपनी की तरफ से दिया जायेगा।