Tiger Shroff : मुंबई में करोड़ों के इस आलिशान लग्जरी 8BHK में रहते हैं टाइगर, देखिए घर की Inside Photos..

Tiger Shroff : बॉलीबुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बहुत कम समय में ही फैंस के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है. वहीं लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले टाइगर श्रॉफ अब एक आलीशान घर के मालिक भी बन चुके हैं. अभिनेता टाइगर श्रॉफ का ये घर शहर के मंहगे इलाके रुस्तमजी पैरामाउंट में है.

Tiger Shroff : मुंबई में करोड़ों के इस आलिशान लग्जरी 8BHK में रहते हैं टाइगर, देखिए घर की Inside Photos.. 2
Tiger Shroff : मुंबई में करोड़ों के इस आलिशान लग्जरी 8BHK में रहते हैं टाइगर, देखिए घर की Inside Photos.. 5

जहां कई बॉलीबुड सेलेब्स रहते हैं. इस एक्टर का ये नया घर 8 बेडरूम का है. जिन्हें बहुत ही सुंदर इंटीरियर के साथ सजाया भी गया है. ये एक्टर के घर का एक लिविंग रूम है. जो काफी बड़ा और खूबसूरत भी है. इसमें ऑफ व्हाइट सोफे भी लगाए गए है. वहीं लिविंग रूम में कांच के दरवाजे लगाए हैं. जिसके बाहर बहुत बड़ी बालकनी भी बनी हुई है. घर में एक वर्कआउट का एरिया भी है. जहां टाइगर श्रॉफ कई बार जिम करते हुए नजर आते हैं.

Tiger Shroff : मुंबई में करोड़ों के इस आलिशान लग्जरी 8BHK में रहते हैं टाइगर, देखिए घर की Inside Photos.. 3
Tiger Shroff : मुंबई में करोड़ों के इस आलिशान लग्जरी 8BHK में रहते हैं टाइगर, देखिए घर की Inside Photos.. 6

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर लग्जरी जिंदगी जीना पसंद करते हैं. अगर बात करें एक्टर की नेटवर्थ की तो 2021 तक उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए थी. और अपनी हर एक फिल्म के लिए 1213 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.अगर प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जल्द ही टाइगर मूवी गनपत में नजर आएंगे, जिसका हाल ही टीजर रिलीज किया गया था. यही नहीं इसके अलावा वह हीरोपंती 2 में भी नजर आएंगे, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है.

Tiger Shroff : मुंबई में करोड़ों के इस आलिशान लग्जरी 8BHK में रहते हैं टाइगर, देखिए घर की Inside Photos.. 4
Tiger Shroff : मुंबई में करोड़ों के इस आलिशान लग्जरी 8BHK में रहते हैं टाइगर, देखिए घर की Inside Photos.. 7
ये भी पढ़ें   बिना हसबैंड के मक्का मदीना पहुंची Sania Mirza, काले बुर्के में तस्वीरें हो रहीं वायरल..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????