Manoj Bajpayee की खूबसूरत पत्नी नेहा को देख चौंके फैंस, बोले- ‘यह तो अप्सरा जैसी दिखती हैं’

Manoj Bajpayee : बॉलीबुड अभिनेता मनोज वाजपेयी किसी भी प्रकार के परिचय के मोहताज नही है, मनोज वाजपेयी ने अपने अभिनय का डंका हिंदी सिनेमा में मनवाया हुआ है, मनोज वाजपेयी ने अपने संजीदा अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना खासा नाम बनाया हुआ है मनोज बाजपेयी ने साल 2006 में अभिनेत्री शबाना रजा के साथ शादी की थी. दोनों के अब एक बेटा और बेटी के पेरेंट्स हैं.

इस एक्टर ने अपनी इस छोटी सी फैमिली के साथ मुंबई के एक आलीशान घर में रहते हैं. जो कि शहर के अंधेरी में स्थित ओबेरॉय टावर्स में है मनोज वाजपेयी के इस लग्जरी घर की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जाती है. आपको जानकर ये बेहद हैरानी होगी कि इस घर को खुद इस एक्टर की वाइफ ने सजाया है.

कौन हैं मनोज बाजपयी की पत्नी नेहा ? अभिनेता मनोज बाजपयी ने वर्ष 2006 में शबाना रजा से शादी की थी. शबाना रजा का नाम ही नेहा हैं. इनकी मुलाकात नेहा की डेब्यू फिल्म ‘करीब’ के बाद ही हुई थी. शुरुआत से इनकी दोस्ती काफी अच्छी रही थी. नेहा ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मनोज वाजपेयी से ‘करीब’ की रिलीज के बाद ही मिली थीं. दोनों पहले दोस्त बने और फिर दोनों में प्यार हो गया. दोनों तब से ही साथ हैं. बताया यह जाता है कि नेहा के साथ मनोज वाजपेयी की दूसरी शादी थी. पहले मनोज की अरेंज मैरिज हुई थी लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस और फाइनैंशियल क्राइसिस की वजह से इनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और आगे चलकर दोनों अलग हो गए.

ये भी पढ़ें   Atif Aslam के घर आई नन्ही परी, तस्वीर पोस्ट करते हुए सिंगर ने किया नाम का खुलासा, देखे- लेटेस्ट तस्वीर

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????