Friday, July 26, 2024
India

Free VISA : विदेश घूमने का है प्लान- इस देश में भारतीयों के लिए है वीजा-फ्री एंट्री…

Free Visa : अगर आप नया साल शुरू होने के बाद अब विदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया में 1 दिसंबर से भारत और चीन के लिए वीजा फ्री एंट्री का ऐलान कर दिया गया है।

इसलिए अगर आप अब विदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वीजा लेने के लिए आपको चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। नोएडा की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने रविवार को देर रात अपने पीपल्स जस्टिस पार्टी कांग्रेस में एक भाषण के दौरान इसकी घोषणा की है।

30 दिन बिना वीजा रहना फ्री

अनवर इब्राहिम ने इस छूट के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय और चीनी नागरिक 30 दिन तक बिना वीजा के मलेशिया में रह सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि फ्री वीजा (Free Visa) एंट्री कब तक लागू रहेगी?

अगर आप किसी और देश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दे कि मलेशिया से पहले थाईलैंड और श्रीलंका ने भी भारतीय नागरिकों के लिए वीजा फ्री (Free Visa) एंट्री का ऐलान कर दिया था। अभी भारतीय नागरिक थाईलैंड और श्रीलंका में बिना वीजा के एंट्री प्राप्त कर सकते हैं।

मलेशिया के सबसे बड़े सोर्स मार्केट है चीन व भारत

आपको बता दें, चीन और भारत, मलेशिया के लिए क्रमशः चौथे और पांचवे सबसे बड़े सोर्स मार्केट है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मलेशिया में इस साल जनवरी से जून के बीच 9.16 मिलियन पर्यटक आए, जिनमें चीन से 498,540 और भारत से 283,885 पर्यटक आए। कोविड महामारी से पहले, 2019 की समान अवधि में चीन से 1.5 मिलियन और भारत से 354,486 आगमन की तुलना की गई।

फिलहाल मलेशिया घूमने के लिए करना पड़ रहा वीजा के लिए आवेदन

आपको बता दे कि थाईलैंड द्वारा यह कदम अपने महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और अपनी धीमी पड़ चुकी अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए उठाया है। इस साल वीजा फ्री एंट्री (Free Visa) का लाभ पाने वाले देशों में भारत और चीन शामिल है। लेकिन वर्तमान में, चीन और भारत के नागरिकों को मलेशिया में एंट्री पाने के लिए वीजा के लिए आवेदन करना पड़ रहा है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।