Ram Mandir के गर्भगृह से रामलला की मूर्ति हुई स्थापित, जानें- किसने बनाई मूर्ति….

Ram lala Murti First Photo :  राम जन्मभूमि पर राम मंदिर हर एक सनातनी का सपना रहा है, अयोध्या राम मंदिर(Ram Mandir Ayodhya) यह सिर्फ एक मंदिर नही बल्कि हर भक्त की आस्था, संघर्ष और भक्ति से बना मंदिर है.

अपने राम को अयोध्या में लाने के लिए 500 वर्षो के इस संघर्ष के बाद उस संघर्ष में ना जाने कितने सनातानियो ने अपनी जाने गवाई लेकिन उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं गया, और अब 22 जनवरी 2024 को राम लला अपने घर अयोध्या में एक बार फिर विराजमान होने जा रहे है, पूरा हिंदू धर्म अपने राम लला की भक्ति में डूब चुका है।

22 जनवरी को राम लला अपने गर्भ गृह में स्थापित होने जा रहे है, उसी दिन मंदिर का उद्धघाटन(Ram Mandir)और प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया गया है, हर भक्त राम लला के दर्शन पाने को बेताब है, मानो मूर्ति के रूप में स्वयं भगवान श्री राम दर्शन देने वाले हो, इसी के साथ राम भक्तो के लिए एक और खुशखबरी है, आपको बता दे राम लला की मूर्ति की पहली झलक(Ram mandir Ram Murti Photo) सोशल मीडिया पर छा चुकी है, और 23 जनवरी को सभी राम भक्तो के लिए मंदिर परिसर के द्वार भी खोल दिए जायेंगे।

गुरुवार को पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार विधि कर भगवान राम के इस विग्रह को आसन पर विराजित किया गया, जनवरी को उसे गर्भ गृह में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, बता दे कि सोशल मीडिया पर गर्भ गृह में स्थापित की गई मूर्ति (Ram mandir Ram Murti Photo) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।