नीतिश बाबू का इस्तीफा, क्या तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। आज दोपहर ही राबड़ी देवी के आवास पर हुई बैठक के बाद ही के स्पष्ट हो गया था कि जल्द ही नीतीश कुमार का इस्तीफा आ सकता हैं। जेडीए बीजेपी का गठबंधन 5 साल बाद फिर से टूट गया और नीतीश कुमार अपने पुराने साथी लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से जा मिले।

बीते 9 साल में बदले 2 सहयोगी दल : एक जमाना था जब बिहार में एक नारा दिया जाता था कि सुशासन की सरकार हैं। सुशासन कुमार नीतीश कुमार का उपनाम था लेकिन पिछले 9 सालों में सत्ता से जो इस कदर उनका लगाव हुआ हैं कि उनका नाम राजनीति में पलटू कुमार हो गया हैं। साल 2015 में राजद से गठबंधन किया और साल 2017 में राजद की बढ़ती दखल देखकर तोड़ दिया। नीतीश कुमार को कांग्रेस, लेफ्ट और राजद के समर्थन हासिल हैं जिसकी वजह से वो सर्वसम्मति से दोबारा मुख्यमंत्री चुने जाएंगे। इसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले हैं उसके पहले 2024 में लोकसभा चुनाव हैं ऐसे में आने वाले हर एक चुनाव काफी इंटरेस्टिंग होने वाला हैं।