Shashi Tharoor on INDIA-PAK relations: कांग्रेस सांसद शशि थरुर एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं. थरुर ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री का समर्थन किया है. उन्होंने पीएम का समर्थन करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री हारेंगे तो देश भी हारेगा. थरुर ने कहा कि विदेश नीति भाजपा- कांग्रेस या किसी पार्टी की नहीं बल्कि देश की होती है.
अगर प्रधानमंत्री हारते हैं तो वो पूरे देश की हार होती है और पीएम मोदी की हार का जश्न मनाना भी भारत की हार का जश्न मनाने जैसा ही है. थरुर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के शब्दों को याद करते हुए दोहराया, कहा कि “अगर भारत मर गया, तो फिर कौन जिंदा रहेगा?” इसके अलावा थरुर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से आने वाले सुरक्षा खतरों को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
Shashi Tharoor on INDIA-PAK relations: पाकिस्तान पर क्या बोले?
इंडिया टूडे से बातचीत के दौरान शशि थरुर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी सैन्य रणनीति बदल रहा है. इसलिए भारत को उससे होने वाले सुरक्षा खतरों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. पाकिस्तान अब हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक और छिपकर हमला करने की रणनीति पर जोर दे रहा है. वह छिपकर हमला करने पर अग्रसर है जिसें हमें किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.
थरुर ने कहा कि पाकिस्तान पहले ड्रोन, रॉकेट और मिसाइल हमलों का सहारा ले चुका है और अब वह और ज्यादा खतरनाक तकनीकों की ओर बढ़ रहा है. थरुर ने कहा कि पाकिस्तान बहुत ज्यादा समस्या से ग्रस्त देश है. वहां की नागरिक सरकार है बस नाम के लिए है जबकि देश की असली ताकत सेना के हाथों में है. पाकिस्तान के लिए नीति निर्धारित करने में सेना का दबदबा रहता है और वह उसी के हिसाब से फैसले करता है.
Shashi Tharoor on INDIA-PAK relations: पाकिस्तान के खस्ता हालात
बातचीत के दौरान शशि थरुर ने पाकिस्तान के खस्ता हालातों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ रेट मात्र 2.7 फीसदी है. ऐसी आर्थिक हालात होने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मदद पर निर्भर है. थरुर ने कहा कि वैश्विक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं और ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि इन अनियंत्रित खतरों से कैसे निपटा जाए. सांसद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ रक्षा समझौतों पर बांग्लादेश की बातचीत से पता चलता है कि इस समय सच वो इस बात को जताना चाहते हैं कि भारत उनका दुश्मन है.
Shashi Tharoor on INDIA-PAK relations: भारत के लिए क्या है चुनौती?
बातचीत के दौरान शशि थरुर ने कहा कि भारत के सामने भी कई चुनौतिया आकर खड़ी हो सकती है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए रक्षा समझौते भारत के लिए एक नई चुनौती है. पहले भी ISIS बांग्लादेश का फायदा उठाकर भारत को चोट पहुंचाई है. कई लोग खुलेआम पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से अलग करने की धमक दे रहे हैं. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अंतराष्ट्रीय स्तर पर मदद देकर उसे जोखिम भरे कदम उठाने के लिए उकसाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Trump-Zelensky Meeting: ट्रंप ने फिर उड़ाया जेलेंस्की का मजाक, कहा जेलेंस्की नहीं…मैं हूं बॉस

