Sahara India निवेशकों के बल्ले बल्ले! अब मिल जाएगा आपका पूरा पैसा, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश..

Sahara India: अगर आप का भी पैसा सहारा इंडिया में डूबा है तो फिर यह खबर आपके बड़े काम की है। जी हां..आपने सही सुना है। दरअसल, मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि सहकारिता मंत्रालय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सहारा सेबी रिफंड अकाउंट (Sahara SEBI Refund Account) में से 4 समितियों को 10 करोड़ लौटाने का आदेश दिया है।

आपको बता दे की सहारा ग्रुप (Sahara Group) की 4 समितियां, जिसमें सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Sahara credit cooperative society) लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (hamara India credit cooperative society limited) और स्टार्स मल्टीपर्पज कॉपरेटिव सोसायटी (stark multipurpose cooperative society) शामिल हैं। इसके जमाकर्ता अपने पैसे के लिए लगातार शिकायतें कर रहे थे, बावजूद भी कई वर्षों से से कोई सोल्यूशन नहीं मिल रहा था।

वही, अमित शाह (Amit Sah) के हस्तक्षेप के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट (SC) में रखा गया। इससे जुड़े अब तक 1 लाख 22 दावों को डिजिटाइज्ड किया है। मंत्रालय ने कोर्ट से कहा है कि 5000 करोड़ रुपये दिए जाएं ताकि लोगों का पैसा वापस किया जा सके। विदित हो की सहारा निवेशकों के लिए सुप्रीम कोर्ट (SC) ने राहत भरा आदेश दिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि सभी का फंसा पैसा मिल जाएगा।