शिक्षक का बेटा लहराया परचम – शेखपुरा के अशरफ ने किया Bihar Board 10th टॉप, कहा – “आगे बहुत कुछ करना है”..

रूमान अशरफ :कहते हैं अगर हौसले में उड़ान हो तो आपको पंख की जरूरत नहीं पड़ती है“। कुछ ऐसा ही करके दिखा है बिहार के शेखपुरा के रहने वाले रूमान अशरफ ने.. आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बिहार बोर्ड ने आज शुक्रवार को दसवीं का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया। जिसमे बिहार के कुल 81.04% बच्चों ने सफलता हासिल की है। वही, इस बार कुल 16 लाख 37 हजार 414 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें छोटे से जिले शेखपुरा के इस्लामिया स्कूल के मो रूमान अशरफ ने पहला स्थान पाया है। अशरफ को 500 में 489 अंक मिले हैं।

परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद मो अशरफ ने बताया कि हमारे पेरेंट्स हमेशा शिक्षा के प्रति प्रयत्नशील थे। हमें प्रेरणा देते रहते थे। मो अशरफ ने बताया की एग्जाम देकर आने के बाद वो बहुत नंबर वगैरह नहीं जोड़ते थे। हां.. ये पता रहता था कि पेपर अच्छा गया है। आगे उन्होंने कहा की आगे की योजना के बारे में बहुत नहीं सोचा है अभी। आपको बता दें कि अशरफ के पिता प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं।

विदित हो कि 2021 साल भी BSEB ने 31 मार्च को ही मैट्रिक के नतीजे घास जारी किए थे। पिछली बार कुल 79.88/% बच्चे पास हुए थे, ऐसे में इस बार सफल होने वाले बच्चों की संख्या पिछले साल से कहीं अधिक है। 10वी के नतीजों में टॉप 10 में सिमुलतला के कुल 8 स्टूडेंट्स ने बनाई है। BSEB के नतीजों में टॉप 10 में 90 छात्रों ने बनाई है।