800 करोड़ के लग्जरी पैलेस में सैफअली और करीना जीते है राजा-रानी की जिंदगी, देखें – अंदर की तस्वीरें

न्यूज़ डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं। अभिनेता सैफ अली खान का जीवन भी काफी हसीन है। इसके अलावा ये आलीशान बंगले में रहते हैं। इस घर का नाम है पटौदी पैलेस। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस घर को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। यह सैफ का पुश्तैनी घर है। इस घर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे आइए जानते हैं।

800 करोड़ के लग्जरी पैलेस में सैफअली और करीना जीते है राजा-रानी की जिंदगी, देखें - अंदर की तस्वीरें 2
800 करोड़ के लग्जरी पैलेस में सैफअली और करीना जीते है राजा-रानी की जिंदगी, देखें - अंदर की तस्वीरें 6

वैसे तो सैफ और करीना बेटे तैमूर के साथ मुंबई में रहते हैं, लेकिन उनके आलीशान पटौदी पैलेस भी आते-जाते रहते हैं। आपको बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में सैफ अली खान का विशाल महल जैसा पुश्तैनी घर ‘पटौदी पैलेस’ बेहद खूबसूरत है। इस महल की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है। पटौदी पैलेस की खासियत यहीं खत्म नहीं होती। पटौदी पैसेल की अपनी कई खासियतें हैं। आपको बता दें कि आज भी इस महल में सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर और उनकी बहन सबा अली खान रहती हैं। सैफ और करीना अपनी मां शर्मिला से मिलने के लिए पटौदी पैलेस आते रहते हैं। शर्मिला टैगोर भी मुंबई में अपनी बहू करीना और बेटे सैफ से मिलने जाती हैं।

800 करोड़ के लग्जरी पैलेस में सैफअली और करीना जीते है राजा-रानी की जिंदगी, देखें - अंदर की तस्वीरें 3
800 करोड़ के लग्जरी पैलेस में सैफअली और करीना जीते है राजा-रानी की जिंदगी, देखें - अंदर की तस्वीरें 7

पटौदी पैलेस को 1900 में सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान खान ने बनवाया था। तब इसे रॉबर्ट टोर रसेल ने डिजाइन किया था। इसके बाद महल मंसूर अली खान के पास आ गया। गौरतलब है कि मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं और वह पटौदी के आखिरी नवाब भी थे। मंसूर अली खान के बाद उनके बेटे सैफ अली खान को उनकी गद्दी पर बैठाया गया, लेकिन वह अपने नाम के आगे नवाब नहीं जोड़ सके।

ये भी पढ़ें   क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने अपनी मां को खिलाया आम, देखिए - खूबसूरत Video....
800 करोड़ के लग्जरी पैलेस में सैफअली और करीना जीते है राजा-रानी की जिंदगी, देखें - अंदर की तस्वीरें 4
800 करोड़ के लग्जरी पैलेस में सैफअली और करीना जीते है राजा-रानी की जिंदगी, देखें - अंदर की तस्वीरें 8

यह महल साल 2005 से 2014 तक नीमराना होटल के पास था। हालांकि, बाद में सैफ अली खान ने इसका जीर्णोद्धार कराया। अब इस महल में शर्मिला टैगोर अपनी बेटी सबा के साथ रहती हैं। जीक्यू मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक इस पैलेस में 150 कमरे हैं। यहां 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम और कई बड़े बैठक कक्ष हैं।

800 करोड़ के लग्जरी पैलेस में सैफअली और करीना जीते है राजा-रानी की जिंदगी, देखें - अंदर की तस्वीरें 5
800 करोड़ के लग्जरी पैलेस में सैफअली और करीना जीते है राजा-रानी की जिंदगी, देखें - अंदर की तस्वीरें 9

इसके साथ ही इस महल में 7 बड़े बेड रूम और डाइनिंग रूम भी हैं। इस पैलेस में हॉलीवुड एक्ट्रेस Julia Roberts की फिल्म “Eat Pray Love” की शूटिंग हुई थी। बहुत कम लोगों को पता है कि पटौदी पैलेस में फिल्म मंगल पांडे, वीर जारा, गांधी माई फायदर और मेरे भाई की दुल्हन की शूटिंग हुई है। आपको बता दें कि सैफ ने इस पैलेस को दोबारा से सजाने संवारने का जिम्मा इंटीरियर डिजाइनर दार्शनी शाह को दिया है।