Saturday, July 27, 2024
India

भारतीय ₹500 के नोट से गांधी को हटाकर लगाई राम की फोटो, उठी नए नोट की मांग…..

राम मन्दिर (Ram Mandir) का असर इस तरह लोगों के सर पर चढ़ गया है कि अब वह राम को हर जगह लाना चाहते हैं, जिसे देखो वो राम (Ram) की भक्ति में मंत्रमुग्ध हो गया है, आए दिन श्री राम (Ram) से जुड़ी कई तस्वीरे वायरल हो रही है.

इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो की जगह भगवान श्री राम (Ram) की फोटो 500 के नोट पर है। यह घटना हिंदू राष्ट्र में एक नए संकेत की ओर इशारा कर रही है। इस आर्टिकल में हम इस विषय पर गहराई से विचार करेंगे।

सोशल मीडिया रिएक्शन्स

इस फोटो को शेयर करने के साथ ही सोशल मीडिया पर उठे रिएक्शन्स बहुत से अनुभव दिखा रहे हैं। यूजर्स ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, जिसमें सामाजिक परिवर्तन का बड़ा संकेत मिल रहा हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘अरे भाई अभी मन्दिर बनने के बाद मतलब दो तीन साल का wait करिए ये भी होगा ।

इस फोटो के वायरल होते ही सनातनियों की मांग है की अब नोट से गांधी जी की फोटो हटाकर श्री राम की फोटो छापनी चाहिए, कई लोग इसे हिंदू राष्ट्र की तरफ बढ़ने वाला कदम बता रहे है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।