धांसू कैमरा से लैस होगी Samsung Galaxy S24 Series, लॉन्च से पहले कीमत, फीचर्स हुए लीक….

सैमसंग के S सीरीज का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 17 जनवरी 2024 को सैमसंग का अपकमिंग मेजर स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट (Galaxy Unpacked event) होने वाला है. जिसमें कंपनी अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज Galaxy S24 series को उतरने वाली है.

हालांकि, Samsung Galaxy S24 सीरीज फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन आज हम आपको इसकी लीक हुई फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Samsung Galaxy S24 सीरीज फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Galaxy S24 सीरीज में परफॉरमेंस के तौर पर यूएस और अन्य देशों में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिल सकता है. तो वहीं, भारत में लॉन्च होने वाले सैमसंग के इस सीरीज को Exynos 2400 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. अब इसके रैम की बात की जाए तो S24 सीरीज को दो वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसमें S24 मॉडल को 8GB रैम और S24 Ultra को 12GB रैम के साथ उतरा जा सकता है.

Samsung Galaxy S24 सीरीज कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 10MP 3x ऑप्टिकल टेलीफोटो और 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है. वहीं, पावर बैकअप के लिए S24 मॉडल में 4000mAh के साथ 25W चार्जिंग सपोर्ट, S24+ में 4900mAh बैटरी के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट और S24+ मॉडल को 5000mAh के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है.