अब सेकेंडों में बुक होगा रेल टिकट, IRCTC ने बताया जबरदस्त तरीका, जानिए – कैसे होगा फायदा?

डेस्क : आज के बदलते इस दौर में हर कोई रेलवे टिकट स्टेशन काउंटर छोड़ ज्यादा ऑनलाइन टिकट बुक करना पसंद करता है, क्योंकि लंबी-लंबी कतारों से हर कोई बचना चाहता है, ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए हर कोई अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करता है, कोई IRCTC तो कोई एजेंट के माध्यम से टिकट बुक करता हैं।

लेक‍िन कई बार तत्‍काल ट‍िकट बुक कराने पर यहां से आपकी बुक‍िंग नहीं हो पाती लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।बता दे की अचानक से यात्रा करने के लिए तत्काल टिकट की जरूरत पड़ती है, ऐसे में रेलवे काउंटर या फिर ऑनलाइन टिकट कटाने के लिए थोड़ी दिक्कत हो जाती है, लेकिन इसी बीच आईआरसीटीसी ने एक जबरदस्त प्लान बनाया है। दरअसल, IRCTC ने एक ऐप बनाया है, अब कोई भी यात्री इस ऐप के माध्यम से आसानी से टिकट बुक कर सकता है,

IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी दी। ट्विटर पर आईआरसीटीसी ने लिखा कि “IRCTC रेल कनेक्ट ऐप (IRCTC Rail Connect App) डाउनलोड करने से आपको टिकट बुकिंग करने में सुविधा मिलेगी, IRCTC की माने तो इस ऐप से लोगों को कम समय में टिकट मिल जाया करेगा”

आपको बता दें कि इस रेल कनेक्ट ऐप के माध्यम से आप महज 3 स्टेप में टिकट को बुक कर सकेंगे, इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह 24 घंटा अवेलेबल रहता है, इसके अलावा इस एप पर नोटिफिकेशन भी समय-समय पर मिलते रहते हैं, ज‍िससे आप अपडेट रहते हैं, बता दें IRCTC एक महीने में सिर्फ 6 टिकट बुक करने की सुविधा देता है, लेकिन अब आधार लिंक होने पर आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं।