Saturday, July 27, 2024
India

फ्री राशन, बिजली, आवास लेने वाले लोगों को अब करना होगा ये काम, नहीं तो नहीं मिलेगा फायदा…..

भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ लोगों को सीधा तौर पर मिल रहा है. जिसमें फ्री राशन (Free Ration), फ्री बिजली (Free Electricity), फ्री आवास और नल जल योजना के तहत लोगों को जोड़ा जा रहा है. आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा खास तैयारी में जुट गई है और लाभार्थियों को मिलने वाली योजना के बारे में कागजी ही नहीं बल्कि सीधे तौर पर अलग-अलग तरीके से जोड़कर रखना चाहती है ताकि लोगों को इस बात का ख्याल रहे और इसी बीच भाजपा एक नया अभियान चल रही है. जिसके तहत एक टोल फ्री नंबर -9638002024 जारी किया जाएगा जिस पर लाभार्थी कॉल करके जानकारी देगा.

प्रदेश महामंत्री ने दी जानकारी

बता दें कि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह पार्टी की ओर से शुरु हो रहे इस अभियान को लेकर आगे ध्यान का देते हुए कहा कि लोग इस अभियान को आगे बढ़ाएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में देश भर में कमल को खिलाना है और एक बार फिर अपना पसंदीदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लाना है. इसीलिए हम हर एक वह काम कर रहे हैं जैसे लोगों को फायदा हो और लोग हमें पसंद करें.

हर परिवार के घर पहुंचेगा कार्यकर्ता

प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जब कार्यकर्ता लाभार्थी के घर पहुंचेगा तो वह वहां पहुंचकर उसे योजना के बारे में उसे विस्तार से समझाते हुए दिए गए टोल फ्री नंबर -9638002024 पर कॉल करके जानकारी देगा. इसके आगे उन्होंने कहा कि 25 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक इस अभियान को चलाया जाएगा और प्रदेश भर के एक-एक लाभार्थी तक जाकर उनसे मिलकर इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें जानकारी दी जाएगी.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।