Sariya Price : सरिया के दाम में आई भारी गिरावट, नया रेट जान खुशी से झूम उठेंगे आप….

Sariya Price : हर किसी का अपना घर बनाने का सपना होता है और इसके लिए व्यक्ति काफी सालों तक मेहनत करके पैसा इकट्ठा करता है। लेकिन घर बनाने में लगने वाले बिल्डिंग मटेरियल की कीमतें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए किसी का यह सपना पूरा होने में समय लग जाता है.

क्योंकि वह इनकी कीमत कम होने का इंतजार करता है। लेकिन अब ये सपना सच करने का समय आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर बनाने में सबसे ज्यादा खर्चा लोहे का आता है। लेकिन आपको बता दे कि अब सरिया की कीमत काफी गिर चुकी है।

जनवरी के मुकाबले आई कीमत में कमी

इस बार नए साल की शुरुआत से ही सरिया की कीमत (Sariya Price) में कमी आने लग गई थी। पिछले एक महीने में सरिया की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल दिसंबर 2023 के मुकाबले ये कीमत काफी कम हो गई है। गौरतलब है कि House Construction में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स में सीमेंट-ईंट-रेत के अलावा सरिया पर मोटा खर्च होता है।

जब सरिया की कीमत (Sariya Price) में जब बढ़ोतरी होती है तो आपकी जेब पर भी खर्च बढ़ जाता है और सरिया की कीमत कम होने पर आपकी जेब का खर्च कम हो जाता है। फिलहाल दिल्ली से लेकर कानपुर तक सरिया की कीमत काफी कम हो चुकी है। आईए जानते हैं प्रमुख शहरों में सरिया की क्या कीमत है?

ऐसे चेक करें अपने शहर की कीमत

आप अपने शहर में सरिया की ताजा कीमत (Sariya Price) आयरनमार्ट (ayronmart.com) की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। यहां पर आपको सरिया की कीमत प्रति टन के हिसाब से दी गई है और इन पर सरकार ने 18 फीसदी GST अलग से ली जाती है।