अब अयोध्या में नहीं होगी खाने की चिंता- पटना महावीर मंदिर ने उठाया Free खाना खिलाने का जिम्मा….

डेस्क : इस साल 22 जनवरी का दिन देश के लोगों के लिए खास होगा। इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस मौके पर देशभर से लाखों राम भक्तों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप भी अयोध्या जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

दरअसल, सरकार और कई संस्थाओं की ओर से राम भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सेवाएं चलाई जा रही हैं। इसी सिलसिले में अब वहां पहुंचने वाले सभी राम भक्तों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी। जी हां, देशभर में मशहूर पटना स्थित महावीर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचने वाले लोगों को बिहारी अंदाज में मुफ्त खाना खिलाएगा।

महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह के लिए देशभर से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगातार राम रसोई चलाई जाएगी। फिलहाल राम रसोई में सिर्फ एक वक्त ही खाना मिलता है। राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही यह व्यवस्था चल रही है।

अब दिन में दो बार खाना मिलेगा

राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्तों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महावीर मंदिर की ओर से राम रसोई की शुरुआत की गई। जहां सुबह में बिहारी अंदाज में बैठाकर खाना परोसा गया।

चूंकि पहले लोग रात में निर्माण स्थल की ओर नहीं जाते थे, लेकिन अब मंदिर के उद्घाटन के बाद रात में भी लोगों की आवाजाही रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर ने निर्णय लिया है कि 15 जनवरी 2024 के बाद राम रसोई में रात्रि भोज का भी आयोजन किया जाएगा।