खूब कमाते हैं पैसे मगर घर में कितना Cash रख सकते हैं? यहां जान लीजिए…

आजकल लोगों के पास पैसा कमाने कई तरीके हैं और लोग खूब पैसा भी कमा लेते हैं। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि वह अपने घर में कितना पैसा नगद रख सकते हैं? क्या घर में नगद पैसा रखने की भी कोई सीमा है?

डिजिटल लेनदेन के जमाने में कई सारे लोग ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करते रहते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने पास कैश भी रखना पसंद करते है ताकि इमरजेंसी में वह काम आ सके। इसलिए यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि कानून के अनुसार वह कितना कैश अपने घर में रख सकते है? आइये जानते है विस्तार से…..

घर में चाहे रखें मर्जी जितना कैश लेकिन

आयकर विभाग के अनुसार आप घर में अपनी मर्जी के हिसाब से कितना भी कैश रख सकते हैं इसे लेकर कोई भी नियम नहीं बनाया गया है। हालांकि घर में कितना भी कैश रखें ये गैरकानूनी भी नहीं है लेकिन इसे लेकर एक शर्त है। जितना भी रुपया आपके घर पर पड़ा है.

वह आपकी कमाई का होना चाहिए और वैध होना चाहिए। अवैध या इलीगल पैसा रखने पर इनकम टैक्स सारा पैसा जब्त कर सकता है। आपके पास जितना भी पैसा पड़ा है उस सब का सबूत होना चाहिए कि यह काली कमाई का नहीं है।

अगर घर में मिले बेहिसाब पैसा तो

कई लोग अपनी मजबूरी के कारण तो कई लोग अपने शौक के हिसाब से घर में कैश हैं। जैसे किसी कारोबारी के घर कैश मिलना कोई बड़ी बात नहीं है, वह दो-चार दिन में अपने हिसाब से उसे बैंक में जमा करवा सकता है। लेकिन सवाल तब खड़ा होता है.

जब इनकम टैक्स के छापे में आपके घर पर बेहिसाब पैसा मिलता है और आपके पास इसका कोई हिसाब नहीं होता है। ऐसी स्थिति में इनकम टैक्स की टीम उस बेहिसाबी कैश को जब्त कर लेगी और आप पर 137 प्रतिशत तक का जुर्माना लग सकता है।

कैश लेनदेन से जुड़े जान लें अहम नियम

लोगों का मानना है कि अगर ज्यादा पैसा है तो वह काला धन होगा लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। लेकिन यह जरूर संभव है कि यह काले खान का कारोबार हमेशा कैश में ही होता है। इसलिए काले धन पर रोक लगाने के लिए नगद लेन देन से संबंधित कुछ जरूरी नियम बनाए गए है। आइये जानते है इनके बारे में…..

  • अगर घर पर बेहिसाब नगद पैसा मिलता है तो उसका 137% जुर्माना लगता है।
  • अगर कोई एक साल में 20 लाख से ज्यादा का कैश जमा करता है तो उसे पैन कार्ड आधार कार्ड देना होता है। ऐसे में अगर आप पैन कार्ड या आधार कार्ड जमा नहीं करते है तो 20 लाख का जुर्माना लगेगा।
  • एक वित्त वर्ष यानी अप्रैल से लेकर मार्च तक 20 लाख रुपए से ज्यादा नगद लेनदेन करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है।
  • आप नगद में 2 लाख से ज्यादा की खरीददारी नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करते है तो आपको पैन और आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।
  • 50,000 रुपये से ज्यादा एक बार में कैश जमा करने या निकालने पर पैन कार्ड देना होगा।
  • आप एक दिन में अपने किसी रिश्तेदार से 2 लाख रुपये से ज्यादा कैश नहीं ले सकते। इसके लिए बैंक के जरिए लेनदेन जरूरी है।