Saturday, July 27, 2024
India

ओझा सर: मां ने घर से निकाला, कोचिंग चलाने के लिए पैसे नही थे, आज हजारों बच्चों को बना रहे हैं IAS-IPS..

OJHA Sir: आज अवध ओझा सिर सिर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ओझा सर यूपीएससी अभियार्थियों को एक अलग अंदाज में पढ़ाने के लिए प्रसिद्ध में हैं। आज सबके चहते अवध सर के साथ एक समय ऐसा भी बीता जब उन्हें सब नाकारा समझते थे। इनके परिवार वालों को इनपर भरोसा उठ गया था कि ये कुछ करेगा। अवध सर की कहानी जान आप हैरान हो जाएंगे। तो आइए आज जानते हैं।

अवध ओझा के पिता डाकघर में कार्यत में थे। उसके माता-पिता चाहते थे कि वह मेडिकल की तैयारी करे। लेकिन उन्हें इसमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी। धीरे-धीरे अवध को शराब और सिगरेट की लत लग गई। लेकिन फिर कुछ समय बाद उनका रुझान योग-ध्यान की ओर होने लगा।

वह कहते हैं कि मैंने यूपीएससी की तैयारी की। बहुत कोशिश की पूरी कोशिश की। लेकिन पास नहीं हो सका। मेरे बेसिक्स बहुत कमजोर थे। बल, शक्ति और ऊर्जा के बीच का अंतर भी नहीं पता था। इसलिए आज मैं छात्रों से कहता हूं कि पहले अपने बेसिक्स क्लियर कर लें। जब मैं यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाया तो मैंने अब नौकरी नहीं करने का फैसला किया।

यूपीएससी पास नहीं कर सका इसलिए घर आ गया। मां ने कहा कि तुम्हारा खेल खत्म हो गया। अब तुम जीवन भर मेरे सहारे जीवित रहोगे। मैंने भी कहा- तुम भगवान नहीं हो। मां ने भी मुझे घर से निकाल दिया। कहा कि- अगर मैं भगवान नहीं हूं तो मेरा घर छोड़ दो। मैं 2000 से 2007 तक 7 साल घर से दूर रहा। यही जिंदगी का असली सबक है। दोस्त से 100 रुपए भी मांगे तो उसने 100 रुपए भी नहीं दिए। कभी कमाई के लिए उन्होंने बारटेंडर का काम किया और आज के समय में उनके कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। अब अवध प्रताप ओझा ओझा सर के नाम से प्रसिद्ध हैं। अवध प्रताप ओझा आईएएस तो नहीं बन पाए लेकिन अब हजारों छात्रों को यूपीएससी का भगवान बना रहे हैं।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।