Friday, July 26, 2024
India

Kangana Ranaut : अब एक्टिंग छोड़ देश की PM बनेंगी कंगना रनौत, बोली- “आप सब चाहेंगे…”

Kangana Ranaut : बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली हीरोइन कंगना रनौत अपनी बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि, इस बार कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इसी बीच कंगना रनौत तेलुगु फिल्म ‘रजाकार’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनके मन में कभी देश का प्रधानमंत्री बनने का ख्याल आया था? इस सवाल का जवाब उन्होंने मजाकिया अंदाज में दिया। आइए जानते हैं।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कंगना रनौत ने कहा, ‘मैंने अभी इमरजेंसी नाम की एक फिल्म की है। उसे देखने के बाद कोई नहीं चाहेगा कि मैं प्रधानमंत्री बनूं।’ इसके बाद वह जोर-जोर से हंसने लगती हैं। ‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत की पहली एकल निर्देशित फिल्म है, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म से उनका लुक सामने आ गया है। ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में आएगी।

लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा

पिछले साल फरवरी में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं एक संवेदनशील और बुद्धिमान व्यक्ति हूं, कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं। मुझसे कई बार राजनीति में आने के लिए कहा गया, लेकिन मैंने हर बार इनकार कर दिया।’ हालांकि, पिछले साल नवंबर में ही कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

इस दिन रिलीज होगी कंगना की ‘इमरजेंसी’

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पिछले साल 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में आएगी। इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक अहम भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ आई थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पायी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।