ये अपार्टमेंट है या जिला : एक ही बिल्डिंग में रहते हैं 30 हजार लोग, ऐसा दिखता है 36 मंजिला इमारत…..

Ajab-Gajab : इस दुनिया में कई सारे लोग ऐसे करना में करते हैं जो चर्चा में आ जाते हैं। इस दुनिया में ऐसी कहानी बिल्डिंग भी है जो अपनी डिजाइन और आर्किटेक्चर के कारण चर्चा में बनी रहती है। ऐसे ही एक इमारत चीन में है जो काफी सुर्खियों में आ रही है। आपको जानकार हैरानी होगी कि 36 मंजिला इस इमारत में करीब 30,000 लोग रहते है। ये एक बिल्डिंग नहीं बल्कि पूरा शहर है और आपको भी इसके बारे में सुनकर हैरानी हुई होगी।

36 मंजिला इस इमारत को 11 साल पहले बनाया गया था। इस बिल्डिंग में इतने लोगों के रहने के बाद भी इसके अंदर की फैसिलिटी लोगों को आश्चर्य में डाल रही है। दुनिया में ऐसी कई चीजों के बारे में आपने सुना होगा जो लोगों को हैरानी में डाल देती है और लोग इनके बारे में सुनकर सच में पड़ जाते हैं। चीन के किअंजिआंग सेंचुरी सिटी, हांग्झोउ में बना यह अपार्टमेंट भी कुछ ऐसा ही है। इसके अंदर जरुरत की हर सुविधा उपलब्ध है।

आपको बता दें, चीन के लोग ऐसी कई अद्भुत संरचनाओं बनाने में माहिर हैं और चीन में ऐसी कई सारी बिल्डिंग आपको देखने को मिल जाएगी। 11 साल पहले चीन में इंजिनियरों ने बनाई थी ये इतनी बड़ी इमारत। S पैटर्न में बनी इस बिल्डिंग में करीब 30,000 से भी ज्यादा लोग रहते है। इतनी जनसंख्या से ये बिल्डिंग एक छोटा सा शहर नजर आती है। इसे द रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट नाम दिया गया है।

पहले ये एक होटल हुआ करती थी, जिसे साल 2013 में अपार्टमेंट में बदल दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ये बिल्डिंग करीब 206 मीटर ऊँची है और इसमें 36 मंजिल है। वैसे चाहे आप किसी भी आलीशान या बड़े अपार्टमेंट में रहे लेकिन जरूरत की चीजों के लिए आपको बाहर ही जाना पड़ता है। लेकिन ये अपार्टमेंट पूरा शहर है, जिसका खुद का बाजार भी है, जो लोगों की लाइफ आसान बना देता है।

चीन में बने इस अपार्टमेंट में कई तरह की सुविधाएं दी गई है। इस बिल्डिंग में एक बड़ा सा फूड कोर्ट है और साथ में एक स्विमिंग पूल, नेल सलून, नाई की दुकान, इंटरनेट कैफे और सुपरमार्केट भी है। शायद इसी कारण से द रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट को दुनिया का सबसे बड़ा रेसिडेंशियल बिल्डिंग माना जाता है। इतनी ज्यादा आबादी वाले अपार्टमेंट के बारे में शायद ही आपने कभी सुना या देखा होगा।

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर भी इस बिल्डिंग से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसे देखने के बाद कई सारे लोग इस पर कमेंट कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा कि इसे जिला ही घोषित क्यों नहीं कर देते है? एक अन्य ने लिखा कि अगर लिफ्ट खराब हो जाये तो ऊपर रहने वाले को नीचे आने में चक्कर आ जाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार इस बिल्डिंग में ज्यादातर यंग लोग और छोटे बिजनेसमैन ही रहते है।