New year 2026: 31 दिसंबर यानि साल 2025 का आखिरी दिन और कल से नए साल की शुरुआत होगी. न्यू इयर 2026 की गुरुवार से शुरुआत हो रही है. इस नए साल की शुरुआत के साथ ही देश में कई नियम बदल जाएगें. यानि 2026 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इस बदलाव का असर हर घर में देखने को मिलेगा यानि इस बदलाव से हर नागरिक की जेब पर असर पड़ेगा. कार खरीदने से लेकर रसोई तक के बजट पर ये बदलाव असर करने वाले हैं. आइये जानते हैं कि ये 10 बड़े बदलाव कौन-कौन से हैं.
New year 2026: PAN Card होगा बेकार
पहला बदलाव पैन कार्ड को लेकर होगा. आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने का आज आखिरी मौका है. इन जरुरी कामों को करने के लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर की तय की गई है. अगर आपने आधार-पैन को आज ही लिंक नहीं किया तो ये किसी काम का नहीं रहेगा. 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा. इसके डिएक्टिवेट होने से कई तरह की फाइनेंशियल परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
New year 2026: LPG सिलेंडर के दाम
महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में संशोधन करती है और पहले जनवरी से भी इसकी कीमतें बदल सकती है. बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतें बढ़ती-घटती रहती है लेकिन 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर का प्राइस नहीं बदला है. ऐसे में फिर से 1 जनवरी 2026 को फिर से न्यू एलपीजी की कीमतें जारी हो सकती हैं. इसका सीधा असर आपकी रसोई के बजट पर देखने को मिल सकती है.
New year 2026: ATF और CNG-PNG के दाम
LPG की कीमतो के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा महीने के पहले दिन हवाई ईंधन यानि एयर टर्बाइन फ्यूल का संशोधित भाव ( ATF कीमत)भी जारी होती है. ये कीमतें हवाई यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए किराए पर असर डाल सकती है. 1 जनवरी से जेट फ्यूल के साथ ही CNG और PNG की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
New year 2026: नया टैक्स कानून
नया इनकम टैक्स कानून 2025 पूरी तरह से 1 जनवरी से पूरी तरह से लागू नहीं किया जाएगा लेकिन सरकार जनवरी तक नए ITR नियमों को नोटिफाई करेगी, जो 1 अप्रैल 2026 यानि वित्त वर्ष 2026-27 से लागू होगा. यह पुराने टैक्स कानून की जगह लेगा. नए कानून के तहत प्रोसेस आइटीआर फॉर्म और सिस्टम को सरल बनाया जाएगा.
New year 2026: 8th पे कमीशन लागू
नए साल के पहले दिन से क्रेंद सरकार 8वां वेतन आयोग जारी कर सकती है. अभी प्रभावी 7वें वेतन आयोग का आज आखिरी दिन है. इस दिन का इंतजार सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बेसब्री से है. 8वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन 1 जनवरी 2026 से जोड़ कर दी जाएगी.
New year 2026: कार खरीदना होगा महंगा
1 जनवरी 2026 से कार खरीदना महंगा हो सकता है. कल के बाद कार खरीदने ता प्लान कर रहे लोगों को यह झटका देने वाला होगा. देश में कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. बड़ी कंपनियां जैसे निसान, बीएमडब्लू, जेएसडब्ल्यू, एमजी मोटर्स, रिनॉल्ट और एथर एनर्जी ने वाहनों के दाम में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.
New year 2026: PM किसान योजना का नियम
नए साल में उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अब किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए यूनिक किसान आईडी की आवश्यकता होगी. इसके अलावा नियमों में बदलाव करते हुए बताया गया है कि पीएम किसान फसल बीमा योजना के तहत अब अगर जंगली जानवरों से फसल को नुकसान की रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर दर्ज कराई जाती है तो उसे भी कवरेज दिया जाता है.
New year 2026: UPI, FD, Loan और SIM चेंज से जुड़े नियम
1 जनवरी से होने वाले फाइनेंशियल बदलाव की बात करें तो बैंक कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है. बैंक यूपीआई और डिजिटल पेमेंट के नियमों को सख्त करने जा रहा है. इसके अलावा सिम वेरिफिकेशन के नियम भी कड़े होंगे. व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे एप्स से वित्तीय फ्रॉड को कम करने की दिशा में ये कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा 1 जनवरी से नई एफडी ब्याज दरें भी लागू होंगी.
New year 2026: ऑस्ट्रेलिया को जीरो टैरिफ
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बीते सोमवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के 3 साल पूरे होने पर बड़ी खबर शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एक पोस्ट से बताया कि 1 जनवरी 2026 से ऑस्ट्रेलिया भारतीय निर्यात के लिए अपनी सभी टैरिफ लाइनों को जीरो कर देगा. इसका मतलब साफ है कि पहली तारीख से भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 100% वस्तुओं पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें: LIC Best Scheme : कम प्रीमियम और ढेर सारे फायदे, यहां जानिए- सबकुछ..
