गर्व! मां के अधूरी ख्वाहिश की पूरी, बेटे ने मेहनत के दम JEE Main में लाया 100 पर्सेन्टाइल स्कोर..

JEE Main Topper : खुद के अधूरे सपनों को अपने बच्चों के हाथों पूरा होता देखना किसी भी माता और पिता के लिए जीवन के सबसे बड़े सुखों में से एक है. लोग समय और परिस्थिति के कारण अपने कुछ सपनों को पूरा नहीं कर पाते लेकिन वे चाहते हैं उनके खुद के सपनों को उनके बच्चे पूरा करें. इसके लिए वो अपनी सारी मेहनत भी झोंक देते हैं.

ज्ञानेश हेमेन्द्र शिंदे ने भी अपनी मां का देखा हुआ एक सपना पूरा किया है. उन्होंने JEE Main जनवरी सेशन की परीक्षा में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया हैं. 5 वर्ष से एलन करियर इंस्टीट्यूट के रेगुलर क्लासरूम में स्टूडेंट रहे ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे ने 10वीं कक्षा में 98 फीसदी नंबर प्राप्त किये थे. अपनी इस सफलता पर उन्होंने मीडिया को यह बताया कि, वह अपनी तैयारी को लेकर शुरू से कॉन्फिडेंट रहते हैं. कक्षा में जो भी पढ़ाया जाता है, उसे ध्यान से सुनते हैं और घर आने के बाद रिवीजन भी करते हैं

आजतक की खबर के अनुसार ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे अपनी तैयारी के बारे में कहते हैं कि, ‘ वह क्लासरूम के अलावा हर रोज करीब 6 घंटे खुद से ही पढ़ाई करते हैं. रिलैक्स होने के लिए वह म्यूजिक भी सुनना, Keyboard बजाना और परिवार के साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं

ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे का परिवार महाराष्ट्र के पुणे से है. उनके परिवार में उनके माता-पिता और बड़ी बहन हैं. ज्ञानेश हेमेंद्र कहते हैं कि उन्हें उनके परिवार ने हमेशा से ही मोटिवेट किया है. ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे की बड़ी बहन समृद्धि गर्वनमेन्ट मेडिकल चन्द्रपुर से MBBS कर रही है. बहन के कहने पर ही ज्ञानेश ने JEE की तैयारी करने का निर्णय लिया. ज्ञानेश हेमेंद्र का कहना है कि, अब उनका फोकस JEE एडवांस्ड परीक्षा पर है और वह इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. ज्ञानेश IIT मुम्बई की CS ब्रांच से B. Tech करना चाहते हैं.