देश में यहाँ बन रहा शानदार ‘जुड़वां सुरंग’, एक साथ गुजरेंगी 2 ट्रेन, जानें –

डेस्क: भारतीय रेलवे यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं (World Class Amenities) मुहैया कराने के लिए कई नए-नए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा ट्विन टनल पर तेजी से काम किया जा रहा है। यह देश का पहला जुड़वा सुरंग होगा। यह 4.7 किमी जुड़वा सुरंग हरियाणा डेवलमेंट कॉर्पोरेशन अरावली की पहाड़ियों में तैयार किया जाएगा। इस सुरंग का निर्माण वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Western Dedicated Freight Corridor) के तहत की जा रही है।

Twin Tunnel Haryana Development Corporation Aravalli Hills

एक्सप्रेस-वे के साथ तैयार होगी ट्विन टनल

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर चलने वाली माल और यात्री ट्रेनें इस सुरंग से होकर गुजरेंगी। यह मार्ग सोहना और मानेसर के रास्ते पलवल और सोनीपत को जोड़ता है। इस सुरंग की ऊंचाई करीब 25 मीटर होगी और यह हरियाणा ऑर्बिट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा होगी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ बनाया जा रहा है। इस सुरंग का निर्माण कार्य वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा जाएगा।

रेल कॉरिडोर के कई फायदे

इस सुरंग के पूरा होने के बाद दिल्ली-एनसीआर पर रेलवे यातायात का बोझ कम हो जाएगा। इसके साथ ही दक्षिण हरियाणा, मानेसर, सोहना और सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्र दिए जाएंगे। यह कॉरिडोर ट्रेनों के लिए बाईपास का काम करेगा। इस कॉरिडोर से यात्री ट्रेनों को 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जा सकेगा।