Indian Railway: आखिर E-Ticket और I-Ticket में क्या है अंतर? जानें- कौन टिकट जल्दी होगी कन्फर्म?

Train Ticket : अगर आप कहीं भी जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए टिकट लेना भी वह जरूरी होता है। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें टिकट की श्रेणी के बारे में पता नहीं होता है। भारतीय रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग करने से जुड़े नियमों में समय-समय पर बदलाव किया जाता है। लेकिन आपको ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले E-Ticket और I-Ticket के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको आज इसके बारे में बताने ना रहे है।

ऑनलाइन बुकिंग से मिलता है ये टिकट

आजकल डिजिटल युग में ट्रेन की यात्रा करने वाले लोग घर बैठे ही ट्रेन की टिकट (Train Ticket) पहले ही बुक करवा लेते हैं। लेकिन अगर आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करते हैं तो आपको E-Ticket और I-Ticket में से कोई एक मिलता है और इनके बारे में जानना जरूरी है।

क्या होता है E-Ticket?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि E-Ticket इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटेड टिकट होता है जिसे व्यक्ति कहीं भी प्रिंट करवा सकता है। आप चाहे तो इस टिकट को कहीं भी जाए बिना घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से बुक कर सकते हैं। E-Ticket को रेलवे काउंटर टिकट की तरह ही मान्य माना जाता है। लेकिन E-Ticket से यात्रा कर रहे है तो आपके पास कोई पहचान का दस्तावेज होना जरूरी है। इसे आप सेम डे बुक कर सकते है।

क्या होता है I-Ticket?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि I-Ticket वह है जो यात्रा करने वाले इंसान को रेलवे की तरफ से उसके घर पर कोरियर कर दिया जाता है। इस टिकट को भी व्यक्ति ऑनलाइन तरीके से बुक करवाता है। लेकिन IRCTC की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होने के दौरान ही इस टिकट को व्यक्ति के घर पर कोरियर किया जाता है। इस टिकट को घर तक आने में 2 दिन या 48 घंटे का समय लग सकता है। ये कोरियर शुल्क लगने से महंगा होता है और इसे 2 दिन पहले बुक करना होता है। इसे आप प्रिंट नहीं करवा सकते।