गाय पालने पर सरकार देगी 40 हजार रुपये, जानें – कैसे उठाएं फायदा…

डेस्क: सरकार देसी गायों की नस्लों को बढ़ावा देने के लिए लगातर प्रयासरत है। ऐसे में नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत स्वदेशी गौ संवर्धन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देसी गाय खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी 40000 रूपये तक हो सकती है। योजना उत्तर प्रदेश सरकार चला रही है। इसमें देश के अन्य राज्यों से लाए गए देसी नस्लों के गायों पर सब्सिडी दी जाएगी इस योजना के बारे में करीब से जानते हैं।

इस योजना में अधिकतम 2 गायों पर अनुदान देने का प्रावधान है। स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत किसी भी गौपालक को दूसरे राज्यों से देसी गाय खरीदने पर परिवहन, पारगमन बीमा और पशु बीमा की लागत पर 40 प्रतिशत (अधिकतम 40,000 रुपये) की सब्सिडी दी जाएगी।

इन गायों पर मिलेगी सब्सिडी

यूपी सरकार द्वारा एक अन्य योजना मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत उन्नत नस्ल की गाय पालने के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना में हरियाणा, थार पार्क साहिवाल और गिर नस्ल की गाय पालने पर पलक को 10-15 हजार सब्सिडी मिलती है। इसे भी अधिकतम दो गायों पर ही लिया जा सकता है।

आपको बता दें, हरियाणा की गाय को 6 से 10 किलो दूध देने पर 10,000 रुपये और 10 किलो से ज्यादा दूध देने पर 15,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। थारपार्क, साहीवाल और गिर गायों को 8 से 12 किलो दूध देने पर 10,000 रुपये और 12 किलो से अधिक दूध देने पर 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं।