Saturday, July 27, 2024
India

रातोंरात 200 करोड़ का मालिक बन गया मजदूर, पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पहुंची पुलिस

न्यूज डेस्क : देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के। गाने की ये लाइन हरियाणा के एक मजदूर पर बिल्कुल फिट बैठती है। इसके बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये अनाचनक से आए।

बैंक खाते में पैसे जमा होने की जानकारी मिलते ही मजदूर के होश उड़ गये, वहीं पूरा परिवार भी हैरान है कि इतनी रकम किसने और क्यों जमा करायी है। पुलिस जब मजदूर के गांव पहुंची तो बैंक खाते में पैसे आने की जानकारी मिली. हालांकि, पूरा परिवार डर के साए में है और धोखाधड़ी की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

200 करोड़ रुपये की रकम

दरअसल, घटना हरियाणा के दादरी जिले के बेरला गांव निवासी मजदूर विक्रम से जुड़ी है। जब उन्होंने और उनके चचेरे भाई प्रदीप ने गांव वालों के सामने विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये आने का दावा किया तो यह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।

मजदूर विक्रम और उनके परिवार के सदस्यों ने यह भी दावा किया कि यूपी पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी करते हुए विक्रम के यस बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये जमा होने की जानकारी देते हुए उनसे पूछताछ की। युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी के मुताबिक जिस खाते में पैसे आए हैं वह यस बैंक का है और इस रकम को होल्ड पर रखा गया है।

दो महीने पहले गया था कमाने

परिजनों को नहीं पता कि यह रकम किसने और क्यों जमा की है। खास बात यह है कि इस राशि को दर्ज करने के लिए जितने भी लेनदेन हुए हैं, उन लेनदेन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं, जो आश्चर्य की बात है। बेरला का रहने वाला विक्रम आठवीं पास है और दो महीने पहले नौकरी के लिए पटौदी इलाके में गया था।

वहां वह एक्सप्रेस-20 नामक कंपनी में मजदूर के तौर पर शामिल हो गए। विक्रम के भाई प्रदीप के मुताबिक, खाता खोलने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसे यह कहकर नौकरी से निकाल दिया गया कि उसका खाता रद्द कर दिया गया है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।