रंगदारी से परेशान युवक ने कानून को लिया अपने हाथ कर डाली दो शूटर्स की हत्या

बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त अमन कुमार को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।

सुलझी बिहार के गैंगस्टर की गुथी, अन्य तीन की तलाश जारी

बेगूसराय की पुलिस ने सुलझा दिया एक पेचीदा मामला जो कि था दो तरफा कत्ल की कहानी का अमन कुमार जिसकी थी बिहार पुलिस को काफी समय से तलाश। यह घटना 29 नवंबर की है, इस कांड का मुख्य आरोपी अमन कुमार को पुलिस ने धर दबोचा है वह भी लोडेड हथियार के साथ इसके अन्य साथी अभी गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं पुलिस अभी उनको पकड़ने की छानबीन में लगी हुई है।

अमन कुमार ने जिन लोगों की हत्या करी वह पहले से ही कई मर्डर कर चुके है और उनकी भी पुलिस को काफी समय से तलाश थी, पुलिस का ऐसा कहना है कि मौकाए वारदात पर पहले इन लोगों ने पार्टी करी फिर इसके बाद अमन कुमार ने फायरिंग करी। जिन दो लोगों की हत्या हुई है उनका नाम मुनचुन ठाकुर और विश्वजीत है।

यह घटना 2017 की है जब अक्सर विश्वजीत अमन के घर के बाहर गोलीबारी करता और फिरौती मांगा करता था, इस से निजात पाने के लिए उसने ऐसा षड्यंत्र रचा जिसके कामयाब होते ही अमन व उसके अन्य साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पर इस दौरान हुआ यह कि मुनचुन ठाकुर भी विश्वजीत के साथ था मौजूद तो अमन ने बचे खुचे साक्ष मिटाने के चक्कर मे उसे भी गोली मार दी। अपने इस गुनाह को पुलिस के आगे अमन ने कबूला है और बाकी अपराधियों का नाम भी साझा कर दिया अब जल्द ही वह बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे।